बिहार में अब महिला पुलिस को मिलेगी थानों की कमान, डाटाबेस किया जा रहा तैयार
थानों में जल्द ही बड़ी संख्या में महिला थानेदारों की तैनाती की जाएगी। गृह विभाग के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के पुलिस थानों में जल्द ही बड़ी संख्या में महिला थानेदारों की तैनाती की जाएगी। गृह विभाग के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी महिला थाना समेत कुछ ही थानों में महिला थाना प्रभारी की तैनाती है। इनकी संख्या बढ़ाने जाने की योजना है। गृह विभाग की पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने पुलिस मुख्यालय से थाना प्रभारी एवं जिलों में पदस्थापन की अहर्ता प्राप्त कुल पुलिस पदाधिकारियों की जानकारी मांगी है। इसमें थाना प्रभारी के पद के लिए पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों का वर्गीकरण कर अलग-अलग सूची मांगी गई है।
इसके अलावा गृह विभाग ने सभी जिलों में कुल पुलिस बल के विरुद्ध थाने में पदस्थापित महिला थाना प्रभारी व महिला कांस्टेबल की संख्या भी मांगी है। पुरुष बलों की अपेक्षा जिलों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का प्रतिशत भी अंकित करने को कहा गया है। इसके आधार पर कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस तैयार करने को कहा गया है। दरअसल, अभी किसी जिले में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बहुत अधिक जबकि किसी जिले में बेहद कम है। ऐसे में समानता लाने के लिए यह पहल की जा रही है।
महिला हेल्प डेस्क की भी रिपोर्ट तलब
बिहार के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क भी बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसकी जिम्मेवारी पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों के ही हाथों में होगी। गृह विभाग ने समीक्षा बैठक के दौरान महिला हेल्प डेस्क के निर्माण की अपडेट रिपोर्ट भी मांगी है। महिला हेल्प डेस्क से संबंधित मानक तैयार कर सभी थानों में आवश्यकतानुसार फर्नीचर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। इसके लिए राशि के आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस बल में 25 फीसद से अधिक महिलाएं
बिहार पुलिस में फिलहाल 25 फीसद से अधिक महिला पुलिसकर्मी हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं। पिछले दिनों बिहार पुलिस को 1586 नए दारोगा मिले हैं। इसमें भी एक तिहाई से अधिक यानी 596 महिला दारोगा हैं। इन पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग जिलों के साथ पुलिस की विभिन्न इकाइयों में तैनात करने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा कुछ माह पूर्व केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के द्वारा 11,838 नए कांस्टेबल मिले हैं। इसमें भी करीब 43 फीसद महिलाएं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।