Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: एमआर नायक बने SSB के आईजी, 19 SDPO का हुआ तबादला; यहां देखें लिस्ट

    By Rajat KumarEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:37 PM (IST)

    बिहार पुलिस में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। आईपीएस अधिकारी एमआर नायक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पटना के आईजी बनाए गए हैं। इसक ...और पढ़ें

    Hero Image

    एमआर नायक बने SSB के आईजी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में शनिवार को कई अहम बदलाव हुए हैं। बिहार कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी एमआर नायक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। इस दौरान वह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पटना का आईजी पद संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में वह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर थे। गृह विभाग ने उनको पांच वर्षों की अवधि या अगले आदेश तक विरमित करते हुए उनकी सेवाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है।

    19 जगहों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बदले गए

    इसके अलावा आरा, गया, दरभंगा, फतुहा समेत 19 जगहों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) भी बदल गए हैं। गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के डेढ़ दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को इधर-उधर किया है। शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।

    राहुल सिंह बने आरा सदर के एसडीपीओ-एक

    बिहार एसटीएफ के डीएसपी राहुल सिंह को आरा सदर का एसडीपीओ-एक बनाया गया है। रोहतास के डीएसपी मुख्यालय-2 सरोज कुमार साह को गया नगर, मधुबनी सदर के एसडीपीओ रहे राजीव कुमार को दरभंगा सदर, दरभंगा के यातायात डीएसपी अवधेश कुमार को पटना के फतुहा का नया एसडीपीओ-एक बनाया गया है।

    एसडीआरएफ के एएसपी जितेंद्र पांडेय को पूर्णिया के वायसी, बीसैप-14 के एएसपी सोनू कुमार राय को औरंगाबाद के दाउदनगर, पटना के रेल एएसपी प्रभाकर तिवारी को दरभंगा के बिरौल, विशेष शाखा के एएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी को मोतिहारी के पकड़ीदयाल, एसटीएफ डीएसपी विभाष कुमार को सुपौल के त्रिवेणीगंज, पूर्णिया के बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार को हाजीपुर सदर और बांका के डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार को कटिहार के मनिहारी का नया एसडीपीओ बनाया गया है।

    अमित कुमार बने मधुबनी के सदर-2

    दरभंगा सदर के एसडीपीओ-एक रहे अमित कुमार को मधुबनी के फुलपरास, गया के इमामगंज के एसडीपीओ रहे अमित कुमार को मधुबनी सदर-2, दरभंगा के बिरौल के मनीष चंद्र चौधरी को सीतामढ़ी सदर, बीसैप-पांच के डीएसपी राजेश कुमार शर्मा को भोजपुर के जगदीशपुर, जमुई के बीसैप-11 के डीएसपी राघव दयाल को मधुबनी के जयनगर, विशेष शाखा के डीएसपी शुभेन्द्र कुमार सुमन को दरभंगा सदर-2, गया के डीएसपी मुख्यालय-दो सुबोध कुमार सिन्हा को मधुबनी के झंझारपुर और सिवान के यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम को सहरसा सदर के एसडीपीओ की नई जिम्मेदारी मिली है।