Bihar Police Exam: दारोगा भर्ती परीक्षा में AI से एक संदिग्ध की हुई पहचान, 95 प्रतिशत रही उपस्थिति; ऐसे हुआ एग्जाम
Bihar Police Exam पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा बीपीएससी की ओर से आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए राजधानी में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 1275 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 25405 अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। परीक्षा में 95 प्रतिशत अभ्यर्थयों की उपस्थिति रही।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए राजधानी में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 1,275 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 25,405 अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।
परीक्षा में 95 प्रतिशत अभ्यर्थयों की उपस्थिति रही। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र पूछे गए थे। पहला प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी तथा दूसरा सामान्य अध्ययन से संबंधित है। दो परीक्षा के लिए दो घंटा एवं 100 प्रश्नों थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होने के साथ-साथ 200 अंकों के थे।
एआई से एक संदिग्ध की हुई पहचान
विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई। सामान्य हिंदी की परीक्षा में एक संदिग्ध की पहचान की गई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर यह प्रतीत हुआ कि प्रारंभिक परीक्षा में उसके स्थान पर किसी अन्य ने परीक्षा दी थी। एआई के आधार पर उक्त संदिग्ध के संबंध में जांच की गई तो दूसरी पाली की परीक्षा में वह शामिल नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।