Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Exam: दारोगा भर्ती परीक्षा में AI से एक संदिग्ध की हुई पहचान, 95 प्रतिशत रही उपस्थिति; ऐसे हुआ एग्जाम

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 10:05 AM (IST)

    Bihar Police Exam पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा बीपीएससी की ओर से आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए राजधानी में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 1275 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 25405 अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। परीक्षा में 95 प्रतिशत अभ्यर्थयों की उपस्थिति रही।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए राजधानी में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 1,275 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 25,405 अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में 95 प्रतिशत अभ्यर्थयों की उपस्थिति रही। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र पूछे गए थे। पहला प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी तथा दूसरा सामान्य अध्ययन से संबंधित है। दो परीक्षा के लिए दो घंटा एवं 100 प्रश्नों थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होने के साथ-साथ 200 अंकों के थे।

    एआई से एक संदिग्ध की हुई पहचान

    विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई। सामान्य हिंदी की परीक्षा में एक संदिग्ध की पहचान की गई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर यह प्रतीत हुआ कि प्रारंभिक परीक्षा में उसके स्थान पर किसी अन्य ने परीक्षा दी थी। एआई के आधार पर उक्त संदिग्ध के संबंध में जांच की गई तो दूसरी पाली की परीक्षा में वह शामिल नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें-

    छोटी उम्र में ही करोड़पति कैसे बन गए? यात्रा में व्यस्त Tejashwi Yadav पर इस नेता ने उठाया सवाल, कहा- नौजवानों को...

    Bihar News: पटना जंक्शन की तर्ज पर विकसित होगा लखीसराय व नवादा रेलवे स्टेशन, खर्च होंगे 34 करोड़; PM मोदी देंगे सौगात