Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर Bihar Police को मिले 15 पदक: 7 को वीरता पदक, तो 2 अधिकारी राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:38 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस को 15 पदक मिले हैं जिनमें सात वीरता पदक भी शामिल हैं। DIG नीलेश कुमार और एसपी संजय कुमार सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा। औरंगाबाद में नक्सली हमले का करारा जवाब देने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया है।

    Hero Image
    बिहार पुलिस को सात गैलेंट्री समेत 15 पुलिस पदक

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस को 15 पुलिस पदक मिलने की घोषणा हुई है। गृह मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले पुलिस पदकों में इस बार बिहार को सात गैलेंट्री मेडल (वीरता पदक), विशिष्ट सेवा के लिए दो राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए छह पुलिस पदक दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो IPS अधिकारी DIG नीलेश कुमार और एसपी संजय कुमार सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है।

    बिहार कैडर के IPS अधिकारी और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी बाबू राम (वर्तमान डीआइजी) , इंस्पेक्टर साकेत सौरभ, दारोगा रामराज सिंह, इंस्पेक्टर तारबाबू यादव, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार चौधरी, सुरेन्द्र पासवान और विकास कुमार को गैलेंट्री मेडल (वीरता पदक) के लिए चुना गया है।

    IPS अधिकारी एवं IG गरिमा मलिक, AIG स्मिता सुमन, डीएसपी राजेश रंजन, हवलदार बिमल छेत्री, सहायक अवर निरीक्षक आशीष रंजन सिंह और सिपाही सर्वेश कुमार को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा।

    पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस को 23 पदक मिले थे। बिहार पुलिस मुख्यालय ने पदक विजेता सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है।

    औरंगाबाद में नक्सली हमले में बलिदानी हुए थे दस जवान

    औरंगाबाद में नक्सलियों के जानलेवा हमले के बावजूद करारा जवाब देने वाले छह पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री पदक दिया गया है।

    वर्ष 2016 में नक्सलियों के शीर्ष दस्ते के द्वारा विध्वसंक घटना को अंजाम देने की सूचना पर तत्कालीन औरंगाबाद एसपी बाबू राम के नेतृत्व में कोबरा बटालियन के साथ संयुक्त कांबिंग आपरेशन चलाया गया।

    इसी क्रम में डुमरी नाला के बगले के पहाड़ की तलहटी से गुजरने के दौरान सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट करते हुए जानलेवा हमला किया। इसमें कोबरा के आठ जवान घटनास्थल पर ही बलिदानी हो गए जबकि अन्य दो जवान अस्पताल ले जाने के क्रम में बलिदानी हुए।

    इस घटना के बाद पुलिस बल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया।

    इस मुठभेड़ में मृत नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद किए गए। इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए आपरेशन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया है।