बिहार पुलिस को मिले 40 नए डीएसपी, इन युवा अधिकारियों को लेना होगा यह महत्वपूर्ण संकल्प
बिहार पुलिस को 40 नए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मिले हैं। इसमें 13 महिलाएं हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 64वीं संयुक्त प ...और पढ़ें

पटना, राज्य ब्यूरो। New DySP in Bihar: बिहार पुलिस को 40 नए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मिले हैं। इसमें 13 महिलाएं हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर इनकी नियुक्ति की गई है। बुधवार को गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। निर्देश दिया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, चल-अचल संपत्ति की विवरणी, पासपोर्ट साइज की दो तस्वीरों के साथ दहेज नहीं लेने और देने संबंधी घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से देना है।
ये हैं नए पुलिस उपाधीक्षक
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक जो नए पुलिस उपाधीक्षक मिले हैं उनमें अजीत कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, दीपक कुमार, अनिकेत अमर, विशाल आंनद, सुशील कुमार, मो. आदिल बेलाल, ऋषभ शिव रंजन, राजन कुमार, नितीश कुमार, आशीष राज, विकास केशव, फैसल रजा, सुचित्रा कुमारी शामिल हैं। इनके अलावा अजीत कुमार, शैलेश प्रीतम, अवंतिका दिलीप कुमार, शाहनवाज अख्तर, चांदनी सुमन, विवेक दीप, सीमा देवी, अभिषेक कुमार, जया कुमारी, अभिजीत कौर, स्वीटी सिंह, नवनीत कुमार, प्रवीण कुमार, साक्षी राय, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार, रीता सिन्हा, अमन, चंद्रभूषण, सुमित कुमार आर्य, आशुतोष रंजन, रेणु कुमारी, अनु कुमारी, स्वाति कृष्णा, कृति कमल, रजिया सुल्ताना की नियुक्ति भी की गई है।
देना होगा शपथ पत्र, न दहेज लेंगे और न देंगे
40 अधिकारियों में से 13 महिलाएं हैं। यह एक सुखद आंकड़ा है। नए अधिकारी मिलने से विधि-व्यवस्था को संभालने में पुलिस को मदद मिलेगी। बहरहाल नए नियुक्त पुलिस अधिकारियों को दहेज मुक्त शादी का शपथ पत्र देना होगा। बिहार सरकार की दहेज मुक्त शादी के संकल्प में इन्हें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। बकायदा इसका शपथ लेना होगा। गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार उन्हें यह शपथ लेनी होगी कि वे न अपनी शादी में दहेज लेंगे और न किसी को दहेज देंगे। इनमें खासकर वैसे अधिकारी जो अविवाहित हैं, उनके लिए यह शपथ लेना काफी मायने रखेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।