Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस ड्राइवर-सिपाही परीक्षा आज: 315 सेंटरों पर 1.64 लाख अभ्यर्थी, सख्त निगरानी के बीच बड़े परीक्षा माफिया की गिरफ्तारी

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 10:39 AM (IST)

    बिहार पुलिस ड्राइवर और सिपाही भर्ती परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। 315 केंद्रों पर 1.64 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सख ...और पढ़ें

    Hero Image

    परीक्षा केंद्र में जांच करते पुलिस कर्मी

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को पूरे राज्य में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 1 लाख 64 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है, जबकि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री समय पर शुरू हो चुकी है। सघन जांच के बाद ही उम्मीदवारों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को रोका जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य भर के 15 जिलों में चालक सिपाही भर्ती के लिए कुल 315 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी पटना में ही 32 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें प्रशासन ने 17 जोन में विभाजित किया है।

    परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी के लिए 40 स्टेटिक दंडाधिकारी, 17 जोनल दंडाधिकारी, 8 उड़नदस्ता दंडाधिकारी और 10 सुरक्षित दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।

    इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों की मौजूदगी परीक्षा की निगरानी को और मजबूत बनाती है।

    परीक्षा शुरू होने से पहले ही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई कर धांधली की कोशिश को विफल कर दिया।

    सोमवार देर रात पटना के गोला रोड इलाके में छापेमारी के दौरान EOU ने कुख्यात परीक्षा माफिया संजय कुमार प्रभात को गिरफ्तार किया।

    संजय शेखपुरा जिले के शेखुपुर बाजार का रहने वाला है और 10 दिसंबर को होने वाली ड्राइवर-सिपाही परीक्षा तथा 14 दिसंबर को प्रस्तावित दरोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी करने की साजिश रच रहा था।

    संजय प्रभात अभ्यर्थियों को पास कराने का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूल रहा था। उसकी योजना को भांपते हुए EOU ने उसे दबोच लिया।

    गिरफ्तारी के बाद जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो 72 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए। इनमें चालक सिपाही, दरोगा और रेलवे भर्ती परीक्षाओं के उम्मीदवार शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि संजय लंबे समय से विभिन्न परीक्षाओं में धांधली की योजना चला रहा था।

    ईओयू अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी केंद्रों पर फोर्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है। अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

    इधर, उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से पहले पहुंचकर आवश्यक जांच प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। प्रशासन ने अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, नोट्स या किसी भी संदिग्ध सामग्री के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश से सख्त मना किया है।

    बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी लगातार अपडेट्स पर नजर बनाए हुए हैं। परीक्षा अब बेहद सख्त निगरानी के बीच सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है।