Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Ka Result 2024: बिहार पुलिस भर्ती का परिणाम जारी, सिर्फ इन अभ्यर्थियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 09:50 PM (IST)

    बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 33 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख 91 हजार 231 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था लेकिन केवल 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन की मेधा सूची तैयार की जाएगी।

    Hero Image
    सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हुए 33 प्रतिशत अभ्यर्थी।

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने गुरुवार को बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों (Bihar Police Result 2024) के लिए श्रेणीवार लिखित परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों की संख्या व रोल नंबर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 लाख 33 हजार 387 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 27 हजार 672 स्वयं रजिस्ट्रेशन को रद कर लिया। 14 हजार 484 अपूर्ण था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख 91 हजार 231 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। परीक्षा में 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थी शामिल हुए। 33 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल रिक्ति के श्रेणीवार पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है।

    बिहार के प्रशिक्षित गृहरक्षकों (CSBC Bihar Police Constable Result 2024) से प्रत्येक आरक्षित व गैर आरक्षित कोटि की 50 प्रतिशत रिक्तियां भरी जानी हैं, लेकिन योग्य अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में गृहरक्षक कोटि की शेष रिक्ति को उसी कोटि के गैर गृहरक्षक अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

    सामान्य वर्ग की 8556 पदों के लिए 42 हजार 780, ईडब्ल्यूएस के 2140 पदों के लिए 10 हजार 700, अनुसूचित जाति के 3400 पदों के लिए 17 हजार, अनुसूचित जनजाति के 226 पदों के लिए 1140, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3842 पदों के लिए 19 हजार 210, पिछड़ा वर्ग के 2570 पदों के लिए 12 हजार 850 तथा पिछले वर्गों की महिला के 655 पदों के लिए तीन हजार 275 क्वालीफाई घोषित किए गए हैं।

    शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बनेगी मेधा सूची:

    केंद्रीय चयन पर्षद (Bihar Police Constable Result) ने विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि चयन की मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक सिर्फ शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अर्हता है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची व लंबी कूद में अभ्यर्थियों को शामिल होना होगा।

    शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए सक्षम प्राधिकार से प्रमाण पत्र जारी कराना होगा। आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासियों को ही देय है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 107079 अभ्यर्थी हुए सफल

    ये भी पढ़ें- UP Police Constable: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइस जारी होंगे कटऑफ मार्क्स, सफल अभ्यर्थी PET-PST में ले सकेंगे भाग