Bihar Police:चालक सिपाही के 4361 पदों पर भर्ती करेगा केंद्रीय चयन परिषद
केंद्रीय चयन परिषद बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में महिला एवं पुरुष के 4361 पदों पर चालक सिपाही की भर्ती करेगा। चालक बनने के लिए 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी के पास विज्ञापन प्रकाशन से एक वर्ष पहले का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अभ्यर्थी केंद्रीय चयन परिषद की वेबसाइट https//csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन परिषद बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में महिला एवं पुरुष के 4361 पदों पर चालक सिपाही की भर्ती करेगा। 21 जुलाई से 20 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। अपर पुलिस महानिदेशक व केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती (सीएसबीसी) अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चालक बनने के लिए 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी के पास विज्ञापन प्रकाशन से एक वर्ष पहले का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अभ्यर्थी केंद्रीय चयन परिषद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जितेंद्र कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 20 से 25 वर्ष, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 20 से 27 वर्ष, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कोटि की महिलाओं के लिए 20 से 28 वर्ष और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों तथा मंगलामुखी अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 20 से 30 वर्ष रहेगी।
सामान्य सिपाही से चालक सिपाही परीक्षा का पाठ्यक्रम भिन्न रहेगा। पहले लिखित फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें जनरल स्टडी, करेंट अफेयर्स और ड्राइविंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग के 1772, ईडब्ल्यूएस 436, एससी के 632, एसटी के 24, ईबीसी के 757, बीसी 492 और बीसीडब्ल्यू के 248 पद हैं।
जितेंद्र कुमार ने बताया बुधवार को संपन्न बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 पदों के लिए हुई प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में किसी तरह के प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगले पांच चरण में ऐसे ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।