Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Petrol, Diesel and CNG Price: पटना-भागलपुर में महंगा तो गया-मुजफ्फरपुर सस्‍ता हुआ तेल, डीजल के बराबर CNG

    By Jagran NewsEdited By: Amit Alok
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 05:15 PM (IST)

    Bihar Petrol and Diesel Price Today बिहार के पटना व भागलपुर सहित कई जगह पेट्रोल व डीजल महंगे हो गए हैं तो गया व मुजफ्फरपुर समेत कई जगह दाम में गिरावट दर्ज की गई है। भोजपुर औरंगाबाद सारण व शिवहर आदि कुछ जिलों में कीमतें स्थिर हैं।

    Hero Image
    Bihar Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल व डीजल के दाम। सांकेतिक तस्‍वीर।

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Petrol and Diesel Price Today: बिहार में आज पेट्रोल व डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in Bihar Today) में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार को राजधानी पटना (Patna), भागलपुर (Bhagalpur), पूर्णिया (Purnia), मुंगेर (Munger), अररिया (Araria), किशनगंज (KishanGanj), वैशाली (Vaishali) व पश्चिम चंपारण (West Champaran) सहित कई जगह दाम चढ़े। दूसरी ओर मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) व गया (Gaya) आदि जिलों में गिरावट दर्ज की गई। भोजपुर (Bhojpur), औरंगाबाद (Aurangabad), सारण (Saran), शिवहर (Sheohar) और सीतामढ़ी (Sitamadhi) आदि में आज दाम स्थिर बने रहे। सीएनजी की बात करें तो इस समय पटना में उसकी कीमत 94.04 रुपये प्रति किलो है, तो डीजल की प्रति लीटर कीमत के बराबर है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना व भागलपुर में बढ़े दाम

    पटना में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 32 पैसे प्रति लीटर महंगे हो गए। भागलपुर में पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 19 पैसे प्रति लीटर तो पूर्णिया में पेट्रोल छह पैसे और डीजल पांच पैसे प्रति लीटर महंगे हो गए। मुंगेर, अररिया, बांका, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, अरवल तथा पश्चिम चंपारण में भी पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा हुआ है।

    मुजफ्फरपुर व गया में गिरावट

    दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में पेट्रोल सात पैसे तो डीजल छह पैसे प्रति लीटर सस्‍ते हो गए। गया में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में क्रमश: 28 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर की कमी आई।  पूर्वी चंपारण, बक्सर, सहरसा, सीवान और सुपौल में भी तेल के दाम घटे हैं।

    इन जगहों पर कीमतें हैं स्थिर

    कई जगह कीमतें स्थिर भी रहीं। भोजपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, छपरा, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, शिवहर और सीतामढ़ी में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

    दाम में ग्‍लोबल उछाल का असर

    विदित हो कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। ग्‍लोबल बाजार में बीते दिन ब्रेंट क्रूड का दाम 96.30 डालर प्रति बैरल तो ओपेक बास्केट में कच्चे तेल का भाव 97.43 डालर प्रति बैरल के आसपास था। इसका असर देश में तेल के दाम पर पड़ा है।