Bihar: 1542 करोड़ के इन प्रोजेक्ट के जरिए राजधानी पटना का विकास करेगा BUIDCO, बनेंगे 22 ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन
बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम की ओर से राजधानी एवं आसपास के इलाकों का विकास किया जाएगा। इसमें नालों के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी एवं आसपास के इलाकों में कुल 11 प्रोजेक्ट पर काम होगा। इन प्रोजेक्ट पर कुल 1542.80 रुपये खर्च किए जाएंगे। नये प्रोजेक्ट से राजधानी एवं खगौल दानापुर एवं फुलवारीशरीफ से जल निकासी में काफी मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, पटना: बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) की ओर से राजधानी एवं आसपास के इलाकों का विकास किया जाएगा।
इसमें नालों के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी एवं आसपास के इलाकों में कुल 11 प्रोजेक्ट पर काम होगा।
इन प्रोजेक्ट पर कुल 1542.80 रुपये खर्च किए जाएंगे। नये प्रोजेक्ट से राजधानी एवं खगौल, दानापुर एवं फुलवारीशरीफ से जल निकासी में काफी मदद मिलेगी।
शहर के आसपास बनेंगे 22 ड्रेनेज पंपिग स्टेशन
नये प्रोजेक्ट के तहत राजधानी एवं आसपास के इलाके में जल निकासी के लिए 22 ड्रेनेज पंपिग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इस पर 325.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा सात निश्चय-2 के अंतर्गत राजधानी एवं खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ से जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए कुल नौ कैचमेंट एरिया में विभाजित किया गया है।
इसके अलावा, बुडको की ओर से सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार पर 259.81 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सैदपुर नाला का 5.44 किलोमीटर में जीर्णोद्धार किया जाएगा।
सैदपुर नाला को दो भागों में जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसमें 2.65 किलोमीटर में बाक्स नाला होगा एवं 2.96 किलोमीटर ओपेन नाला बनाने की तैयारी है। कार्य शुरु करने से 18 माह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा।
50 विद्युत शवदाह गृह और 86 लकड़ी सेट बनेंगे
बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) की ओर से राज्यभर में 50 विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा। इसके अलावा, 86 लकड़ी सेट बनाये जाएंगे।
इन प्रोजेक्ट पर 226.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इन प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
बांसघाट मोक्षधाम का भी होगा जीर्णोद्धार
पटना में बांस घाट को नए सिरे से जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है। बांस घाट में बनने वाले मोक्षधाम में दो सेट विद्युत शवदाह गृह के होंगे और तीन सेट लकड़ी के होंगे।
कुल पांच एकड़ में बांसघाट मोक्षधाम का विकास किया जाएगा। यहां पर एक तालाब बनाकर गंगा का पानी लाने की तैयारी की जा रही है। बरसात बाद यहां पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bihar Crime: राजधानी पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, शव को ठेले पर लादकर ले गई पुलिस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।