Bihar Teacher: अब किसी भी स्कूल में नहीं रहेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक, क्या है वजह?
पटना के सरकारी स्कूलों में अब प्रभारी प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नहीं रहेंगे। जिले में खाली पदों पर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है। 20 जुलाई को प्रधान शिक्षकों और 19 जुलाई को प्रधानाध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। अब किसी भी सरकारी स्कूल में प्रभारी प्रधान शिक्षक और उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं रहेंगे। जिले के स्कूलों में खाली पदों पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति कर दी गई है। पहले ये स्कूलों में प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का पद प्रभार में चल रहा था।
जिला स्तर नियुक्त प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त जिले के प्रधान शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है और स्कूल भी आवंटित कर दिया गया है।
जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में 1852 स्थाई प्रधान शिक्षक की नियुक्ति किए गए हैं। सभी का काउंसलिंग भी हो चुका है। चयनित सभी प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति एवं पदस्थापन पत्र 20 जुलाई को सिन्हा लाइब्रेरी, छज्जूबाग, पटना में वितरित किया जाएगा।
उम्मीदवार से सुबह 10 से पांच बजे के बीच निर्धारित स्थल पर पहुंच कर नियुक्ति एवं पदस्थापन पत्र प्राप्त करेंगे। उम्मीदवारों को अपना मूल प्रवेश पत्र, औपबंधिक पत्र, आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है। किसी भी परिस्थिति में नियुक्ति पत्र अभ्यर्थी के अलावा किसी अन्य देय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी स्थाई प्रधानाध्यापकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है। इन नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन व योगदान पत्र 19 जुलाई को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग (पटना हाई स्कूल) में वितरित किया जाएगा।
अभ्यर्थी सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच निर्धारित स्थल पर पहुंच अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। सभी अपना मूल प्रमाण पत्र लेकर आएंगे। पटना हाई स्कूल में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए छह काउंटर बनाए गए हैं। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए कर्मचारियों को कार्य भी आवंटित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।