नीतीश सरकार ने अगड़ी जातियों के लिए किया आयोग का गठन, इस कद्दावर नेता को बनाया अध्यक्ष; नोटिफिकेशन जारी
बिहार सरकार ने राज्य सवर्ण आयोग और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया है। सवर्ण आयोग में महाचंद्र प्रसाद सिंह अध्यक्ष और राजीव रंजन प्रसाद उपाध्यक्ष होंगे। अनुसूचित जनजाति आयोग में शैलेंद्र कुमार अध्यक्ष और सुरेंद्र उरांव उपाध्यक्ष होंगे। मधेपुरा के स्वदेश कुमार को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। इन सभी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य सवर्ण आयोग और राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन कर दिया है। दोनों में एक-एक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ-साथ तीन-तीन सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
सवर्ण आयोग में पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को अध्यक्ष और राजीव रंजन प्रसाद को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई है।
इस आयोग में दरभंगा के दयानंद राय, समस्तीपुर के जयकृष्ण झा और भागलपुर के राजकुमार सिंह को सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है। इन सबका कार्यकाल पद ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए होगा।
अनुसूचित जनजाति आयोग
इसी प्रकार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में पश्चिम चंपारण के निवासी शैलेंद्र कुमार को अध्यक्ष और सुरेंद्र उरांव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पश्चिम चंपारण की ही निवासी प्रेमशीला गुप्ता, कटिहार के तल्लु बासकी और बक्सर के राजू कुमार को सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
वहीं, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य के रिक्त पद पर मधेपुरा के निवासी स्वदेश कुमार को नियुक्त किया गया है। इन सबका कार्यकाल पद ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तीन अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।