प्रेमिका हुई लापता तो दारोगा के बेटे ने रची अपने अगवा होने की झूठी कहानी, पिता से हुई पूछताछ तो शाम तक लौट आया
कविता देवी ने पुलिस को बताया कि साकेत का अपहरण उसकी प्रेमिका के जीजा व अन्य लोगों ने हत्या करने की नीयत से कर लिया है उसे बचा लीजिए। साकेत के अगवा होने की खबर सुनकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।