Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: बिहार में अब तक 52.30 लाख मतदाता मिले अनुपस्थित, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का पहला चरण अब समाप्ति की ओर है। निर्वाचन आयोग ने गणना प्रपत्र एकत्र करने में तेज़ी दिखाई है और राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा है। आयोग को अब केवल 2.70% मतदाताओं के प्रपत्र प्राप्त करने हैं। अनुपस्थित मतदाताओं की सूची भी साझा की गई है। 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होगा।

    Hero Image
    अब तक 52.30 लाख मतदाता मिले अनुपस्थित

    राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का पहला चरण अब समापन की ओर है। इस चरण में मतदाताओं के सत्यापन के लिए गणना-प्रपत्र एकत्र किए जा रहे हैं। 25 जुलाई तक चलने वाली इस प्रक्रिया के अंतर्गत भारतीय निर्वाचन आयोग को अब मात्र 2.70 प्रतिशत यानी 2135616 मतदाताओं के गणना-प्रपत्र एकत्र करने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके गणना-प्रपत्र जमा कराने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रमुख सभी राजनीतिक दलों को भी सूची सौंपी गई है। अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए 5230126 मतदाताओं की सूची भी साझा की जा चुकी है। मतदाताओं की यह संख्या 6.62 प्रतिशत है।

    अब तक एकत्र गणना-प्रपत्र के साथ अनुपस्थित मतदाताओं को जोड़कर यह संख्या 76834228 यानी 97.30 प्रतिशत की बनती है। यानी कि इतने मतदाताओं का गणना-प्रपत्र पूरा माना जाए।

    मंगलवार को प्रेस-नोट जारी कर निर्वाचन आयोग के उप निदेशक पी. पवन ने बताया कि शेष गणना-प्रपत्र प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास चल रहा है। बिहार में प्रमुख 12 राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त एक लाख बूथ-स्तरीय एजेंंट बीएलए, चार लाख वॉलंटियर्स और 1.5 लाख बूथ-स्तरीय आफिसर बीएलओ के साथ पूरी चुनावी मशीनरी उन मतदाताओं को ढूंढ़ने में लगी है, जिनके गणना-प्रपत्र नहीं मिले हैं या जो अपने पते पर नहीं पाए गए हैं।

    उल्लेखनीय है कि एक अगस्त को मतदाता-सूची के प्रारूप का प्रकाशन होना है। उसमें कोई भी नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने के लिए एक अगस्त से एक सितंबर के बीच आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उसी आधार पर विधानसभा का चुनाव होगा।

    मद संख्या प्रतिशत
    कुल निर्वाचक 78,969,844 100
    प्राप्त गणना-प्रपत्र 71,604,102 90.67
    गणना-प्रपत्र अपलोड 71,365,460 90.37
    अनुपस्थित मिले निर्वाचक 5,230,126 6.62
    गणना-प्रपत्र प्राप्त होना है 2,135,616 2.70

    (नोट : निर्वाचकों की संख्या 24 जून तक, बाकी ब्योरा 22 जुलाई तक का)

    अनुपस्थित मिले मतदाताओं का ब्योरा

    मद संख्या प्रतिशत
    मृत निर्वाचक 1,866,869 2.36
    स्थायी रूप से स्थानांतरित 2,601,031 3.29
    एक से अधिक स्थान पर नामांकित 750,742 0.95
    जिनका पता नहीं चल रहा 11,484 0.01
    कुल 5,230,126 6.62

    (नोट : ब्योरा 22 जुलाई तक)