Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गर्ल्स हास्टर के बाथरूम में मिले दो हिडेन कैमरे, छात्राएं बोलीं- ब्लैकमेल कर कहते हैं गंदी बात करो

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 08:58 PM (IST)

    Bihar News बिहार के सिवान में छात्राओं के हास्टल के बाथरूम से दो हिडेन कैमरा मिलने का बाद बवाल मच गया। छात्राओं का कहना है कि उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे गंदी बात करने को कहा जाता है। इसके साथ ही फब्तियां कसते हैं।

    Hero Image
    सिवान में गर्ल्स हास्टल में हिडेन कैमरा मिलने के बाद बवाल। सांकेतिक तस्वीर

    जासं, महाराजगंज (सिवान)। सिवान जिले के महाराज अनुमंडल मुख्यालय स्थित पारा मेडिकल कालेज की महिला छात्रावास की छात्राओं ने छात्रों की अशोभनीय हरकतों के खिलाफ सोमवार को कालेज परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना पर सिविल सर्जन डा. यदुवंश शर्मा ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार और डा. सौरभ कुमार को जांच के लिए मौके पर भेजा। दोनों पदाधिकारियों ने जांच की तो महिला छात्रावास के दो बाथरूम के गीजर में दो गुप्त (हिडेन) कैमरे लगे मिला। उपाधीक्षक डा. एसएस कुमार ने बताया कि पारा मेडिकल कालेज के प्राचार्य 15 अगस्त को ध्वजारोहण करने के बाद आज तक कालेज नहीं आए हैं। रिपोर्ट सिविल सर्जन को दी जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि कालेज परिसर शरारती तत्वों का अड्डा बन गया है। कालेज में शैक्षणिक माहौल चौपट हो गया है। फार्मेसी कालेज के छात्र जीएनएम कालेज की छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। पुरुष हास्टल में अश्लील गीत बजाए जाते हैं। हिडेन कैमरा से लिया गया वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। मोबाइल फोन पर वीडियो भेज कर गलत चैट करने को कहा जाता है। इस मामले में कुछ छात्राओं समेत सात छात्रों की संलिप्तता है। शिकायत के बावजूद वार्डन व शिक्षक मूकदर्शक बने हैं। इस संबंध में जीएनएम की छात्राओं ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    प्राचार्य ने कहा- कुछ छात्राएं खराब कर रहीं माहौल

    जीएनएम कालेज की प्राचार्य मीना सिंह ने बताया कि फार्मेसी कालेज के कुछ छात्र-छात्राएं पारा मेडिकल कालेज का शैक्षणिक माहौल खराब कर रही हैं। कुछ छात्राओं का पुरुष हास्टल में आना-जाना लगा रहता है। मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाती हैं। इसको लेकर फार्मेसी कालेज के प्राचार्य अभिषेक सिंह से कई बार बात की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।