Bihar News: बिहार में इस बौने दंपती की खूब हो रही चर्चा, इनकी हिम्मत देख पूरे गांव वालों ने की तारीफ
Bihar News बिहार के बक्सर जिले के बौने दंपती की खूब चर्चा हो रही है। दोनों ने मिलकर जो हिम्मत दिखाई है उससे पूरे गांव वाले राहत की सांस ले रहे हैं। स्थानीय लोग दोनों की तारीफ कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, कृष्णाब्रह्म (बक्सर)। बिहार के बक्सर के रहने वाले बैने दंपती की खूब चर्चा हो रही है। उनकी बहादरी और दिलेरी के आगे घर में घुसे चोरों का बुरा हाल हो गया। जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव मेंं साढ़े पांच फीट के चोरों पर बौने दंपती भारी पड़ गए। घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों में से एक को बौने दंपती ने इस तरह जकड़ लिया कि चोर के लिए मौके से भाग पाना कठिन हो गया। इस बीच दंपती की चंगुल में जकड़े गए अपने साथी को छोड़ कर अन्य चोर मौके से फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए चोर को दंपती ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
चोरों से भिड़ गए बैने दंपती
कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने घटना की जानकारी देते बताया कि शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में रंजीत पासवान के घर की दीवार फांद कर कुछ चोर घर में घुस गए और जिस कमरे में सामान रखा था उसमें जाकर आलमीरा तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसी बीच खटपट की आवाज सुनकर बौने रंजीत पासवान की नींद टूट गई और आवाज की दिशा को भांपते हुए वह नीचे जैसे ही उतरे कि कमरे में आलमीरा तोड़ते कुछ लोग दिखाई दिए। तभी उन्होंने शोर मचाया और चोरों से भिड़ गए। तब तक मौके पर उनकी पत्नी भी पहुंच गई और दोनों ने मिलकर भाग रहे चोरों में से एक को जकड़ लिया। तब तक चोरों के अन्य साथी उसे वहीं छोड़कर भाग निकले।
लोगों ने चोर की जमकर की पिटाई
इस बीच शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिलकर चोर की जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस को सूचना देते हुए सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान नोनियापुरा गांव निवासी ढोड़ा बिन्द के रूप में करते हुए पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। बताया जाता है कि चोरों की संख्या ज्यादा थी और साथी को पकड़ा गया देख चोर भाग खड़े हुए। गिरफ्तार चोर ने बताया कि इसके पूर्व उनलोगों ने गांव के अंबिका पासवान समेत कुछ अन्य घरों से भी जेवरात आदि की चोरी की थी और आखिर में रंजीत पासवान के घर में घुसे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।