BPSC ने फिर निकाली भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन; यहां पढ़ें पूरी प्रक्रिया
बीपीएससी ने फिर से भर्ती निकाली है। जमुई में माध्यमिक शिक्षक के 41 और उच्च माध्यमिक शिक्षक के 21 पदों पर भर्ती निकली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब के लिए योग्य कैंडिडेट के पास कुछ अनुभव भी होना आवश्यक है। इस जॉब से संबंधित पूरी जानकारी इस खबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher Recruitment बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक शिक्षक के 41 एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के 21 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। नियमित नियुक्ति के तहत देश के नागरिक 25 अप्रैल से 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
माध्यमिक स्तर के लिए अभ्यर्थी केंद्र या राज्य सरकार की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालय में तीन वर्ष का अनुभव भी अनिवार्य है। उच्च माध्यमिक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के साथ पीजी शिक्षक के रूप में तीन वर्ष का अनुभव चाहिए।
डीईओ की जांच में दो दर्जन शिक्षक मिले अनुपस्थित
अरवल में जिला शिक्षा अधिकारी बिंदु कुमारी के द्वारा कई विद्यालयों की जांच में लगभग दो दर्जन शिक्षक अपने कार्य से बिना बताए अनुपस्थित पाया गए। मध्य विद्यालय रसीदपुर, कन्या मध्य विद्यालय, खैरा विद्यालय, गोईंद मध्य विद्यालय, इनजोर मध्य विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने कार्य से बिना बताए अनुपस्थित मिलीं।डीईओ ने बताया कि जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी गई है। सभी अनुपस्थित शिक्षकों की एक दिन की वेतन कटौती करने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है ताकि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।
यह भी पढ़ें-
BPSC TRE 3.0 Exam: बीपीएससी परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, अभ्यर्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान; पढ़ लें नया निर्देशBihar News: बिहार के 9 जिलों की सीमा पर बनेंगे चेकपोस्ट प्वाइंट, इन लोगों को पकड़ेगी पुलिस, गड़बड़ी पर होगी जेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।