Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया नया आदेश, इन शिक्षकों पर गिर सकती है गाज

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:26 PM (IST)

    शिक्षकों के व्यापक स्थानांतरण के कारण कई स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। शिक्षा विभाग ने इसका समाधान करते हुए उन स्कूलों में शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है जहां शिक्षकों की आवश्यकता है। यह प्रतिनियुक्ति निकटतम विद्यालयों से होगी जहां मानक से अधिक शिक्षक हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि प्रतिनियुक्ति से शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो।

    Hero Image
    आवश्यकता वाले विद्यालयों में होगी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के स्थानांतरण से कई विद्यालयों में शिक्षण कार्य पर असर पड़ा है। इसका समाधान करते हुए शिक्षा विभाग ने आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है। प्रतिनियुक्ति उन निकटतम विद्यालयों से होगी, जहां निर्धारित मानक से अधिक शिक्षक हैं। इससे संबंधित आदेश मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण के उपरांत जिन विद्यालयों में मानक के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन नहीं रह गया है, उन विद्यालयों में उसके निकटतम विद्यालय, जहां निर्धारित मानक से अधिक शिक्षक पदस्थापित हो गए हैं, के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने की कार्रवाई शीघ्र की जाए। आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में निर्धारित विषय का ध्यान रखा जाएगा।

    शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह भी हिदायत दी है कि जिन विद्यालयोंसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, उन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। प्रतिनियुक्त शिक्षकों से जुड़े डाटा की इंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना अनिवार्य होगा। प्रतिनियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पंजी संधारित होगी।

    उसमें यह अंकित होगा कि किस विद्यालय में किसके आदेश के माध्यम से किस स्कूल से शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रतिनियुक्ति आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत अनुशासनिक कार्रवाई होगी। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करने की हिदायत जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गई है।

    विभागीय आदेश के मुताबिक ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के उपरांत यह संभावना है कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन या किसी खास विषय के शिक्षकों की कमी हो सकती है। साथ ही प्रधान शिक्षक की नई नियुक्ति भी की गयी है, जो पूर्व में किसी-न-किसी विद्यालय में पदस्थापित थे।

    इसके मद्देनजर स्थानांतरण के उपरांत प्रत्येक विद्यालय में हुए शिक्षकों की कमी का विद्यालयवार आकलन करने की आवश्यकता होगी। इसके लिए हर जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने जिले के विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की समीक्षा की जाएगी।

    समीक्षा में यह देखा जाएगा कि स्थानांतरण के उपरांत अब विद्यालयों में वास्तविक रूप से कार्यरत कितने शिक्षक बचे हैं और कितने शिक्षकों द्वारा अभी योगदान समर्पित किया जाना शेष है। इससे यह पता चलेगा कि किस विद्यालय में कितने शिक्षकों की कमी रह गयी है और किस विषय के शिक्षक अब विद्यालय में नहीं रह गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner