Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में कंबल के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार, बिहार से चलने वाली ट्रेनों का नाम भी है इस लिस्‍ट में

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 05:04 PM (IST)

    Railway News रेलवे की ओर से वातानुकूलित कोच में बेडशीट कंबल और तकिया देने की घोषणा तो कई हफ्ते पहले ही कर दी गई लेकिन इसका लाभ सभी ट्रेनों में मिले इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

    Hero Image
    Railway News: अलग-अलग ट्रेनों के एसी कोच में कंबल के लिए करना पड़ सकता है इंतजार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    छपरा, जागरण संवाददाता। रेल यात्रियों को पूरे दो साल के बाद कल से एक बड़ी राहत मिल जाएगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा गाडिय़ों में लिनेन आपूर्ति बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं इसके अनुपालन में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाडिय़ों में लिनेन आपूर्ति के लिए तैयारियां कर ली गई  है। इस जोन से चलने वाली ट्रेनों में लिनेन आपूर्ति का कार्य 21 मार्च से प्रारंभ होगा। पूर्वोत्तर रेलवे की 54 गाडिय़ों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध कराया जाता रहा है। यह सुविधा केवल वातानुकूलित कोच के यात्रियों को ही दी जाती है। रेलवे ने अलग-अलग ट्रेनों में यह सुविधा मिलने के लिए अप्रैल के मध्‍य तक भी इंतजार करना पड़ सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल के दिनों में ट्रेनों में बढ़ी है वातानुकूलित कोचों की संख्‍या

    हाल के दिनों में इन गाडिय़ों में वातानुकूलित कोचों की संख्या में वृद्धि हुई हैं। ग्रीष्मकालीन विशेष गाडिय़ां का संचलन भी आगामी समय में होगा। इन्हें ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन, जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल सम्मिलित है, की व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दें कि दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाडिय़ों के वातानुकूलित कोचों से परदों एवं लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे पुन: प्रारम्भ किया जा रहा है।

    लिनेन आपूर्ति इस प्रकार होगी 

    21 मार्च से : 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस एवं 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में,

    24 मार्च से :  12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 28 मार्च, 2022 से 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 

    01 अप्रैल से : 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 11513/11514 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 12537/12538 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस, 15117/15118 बनारस-जबलपुर-बनारस एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस,  22539/22540 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस तथा 

    15 अप्रैल  से :  15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस  में लिनेन आपूर्ति के बहाल करने का कार्य किया जाएगा।