Bihar News :पटना के कोतवाली, सचिवालय के बदले गए थानेदार, कुल सात थानाध्यक्षों का हुआ ट्रांसफर
Bihar News पटना के पांच थानेदारों का तबादला कर दिया गया है। राजधानी के कोतवाली सचिवालय मोकामा और बाढ़ थाना के थानाध्यक्षों का ट्रांसफर कर दिया गया है। ...और पढ़ें

पटना, जागरण संवाददाता। पटना के सात थानेदारों का बुधवार को तबादला कर दिया गया है। पटना के सचिवालय थाना, कोतवाली, मोकामा और बाढ़ समेत सात थानेदारों को बदल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सचिवालय थाना के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता बाढ़ थाना की कमान सौंपी गई है। वहीं कोतवाली के थानेदार सुनील कुमार को मोकामा थाना का थानेदार बनाया गया है।
जबकि पुलिस लाइन में पोस्टेड भागीरथ प्रसाद सचिवालय थाना का प्रभार दिया गया है। वहीं प्रदीप कुमार जो कि पुलिस केन्द्र पटना में पदास्थापित थे, उन्हें बाढ़ थाना का थानेदार बनाया गया है। उसके साथ ही सिगौड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार को दुल्हिन बाजार का प्रभार दिया गया है, वहीं दुल्हिन बाजार के थानेदार अशोक कुमार को सिगौड़ी थाने का प्रभार दिया गया है।
पटना एसएसपी द्वारा इसका तबादले का पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र में बताया गया है कि अंचल पुलिस निरीक्षक ताथ थानाध्यक्ष का पद तबादले की वजह से खाली होने की वजह से और आने वाले वक्त में मोकामा विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
पत्र में बताया गया है कि बाढ़ अनुमंडल में कुछ पुलिस निरीक्षक स्तर के थानाध्यक्षों का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक होने की वजह से यह तबादला किया गया है।
गौरतलब है कि बाहुबली अनंत सिंह को उनके पैतृक आवास के एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद होने के बाद 10 साल की सजा हुई थी जिसके बाद उनकी विधायकी को खत्म हो गई थी। जिसकी बाद अब मोकामा में उपचुनाव होना है। इसको लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मोकामा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। उन्होंने दावा किया है कि इसको लेकर तेजस्वी से बात हो गई है। वहीं वीआइवी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी मोकामा से उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।