Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Farmer News: किसानों से 'खेल' हुआ तो नपेगी गर्दन, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अफसरों को दी चेतावनी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:12 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी जारी है और कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई है। जिला कृषि पदाधिकारियों को निगरानी समितियों की बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को उर्वरक संबंधी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। सरकार किसानों को सही समय पर उचित मूल्य पर उर्वरक देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    किसानों से 'खेल' हुआ तो नपेगी गर्दन, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अफसरों को दी चेतावनी

    राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि बिहार में अभी किसी भी प्रकार के रासायनिक उर्वरक की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार किसानों को समय से सही दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी तरह की अनियमितता या कोताही पर कार्रवाई तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके दृष्टिगत राज्य में उर्वरकों की कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री और टैगिंग जैसी अनियमितताओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी हो रही है। खरीफ सीजन में अभी (22 जुलाई) तक राज्य भर में 10 उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 94 प्रतिष्ठानों का प्राधिकार-पत्र रद कर दिया गया है।

    सिन्हा ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश है कि वे जिला एवं प्रखंड-स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की नियमित बैठकें करें, ताकि स्थानीय स्तर पर समस्याओं की पहचान कर त्वरित समाधान हो सके। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र की आवश्यकता और आच्छादन के अनुसार प्रखंडवार उर्वरकों का उप-आवंटन किया जाए।

    सभी उर्वरक दुकानों पर पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टाक और भौतिक रूप से उपलब्धता का सत्यापन किया जाए। अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई हो। यूरिया और डीएपी आदि उर्वरकों के साथ किसी भी अन्य उत्पाद की जबरन टैगिंग न की जाए, ताकि किसानों को अनावश्यक वित्तीय बोझ से बचाया जा सके।

    उर्वरक आवश्यकता (लाख) उपलब्धता (लाख)
    यूरिया 10.32 3.92
    डीएपी 2.20 1.10
    एनपीके 2.50 2.28
    एमओपी 0.50 0.64
    एसएसपी 0.75 1.00

    (नोट : आवश्यकता पूरे खरीफ सीजन के लिए, उपलब्धता 22 जुलाई, 2025 तक, मात्रा मीट्रिक टन मेंं)

    समस्या का यहां समाधान:

    उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत पर टेलीफोन नंबर (0612-2233555) और वॉट्सऐप नंबर (7766085888 एवं 9031643047) पर संपर्क कर सकते हैं।