Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'अगर कोई रिश्वत मांगे तो...' इस नंबर पर तुरंत करें शिकायत, बिहार में भ्रष्टाचार पर सख्ती को लेकर कवायद तेज

    By Mukul KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 01:27 PM (IST)

    बिहार में रिश्वत मांगने वालों की अब खैर नहीं है। भ्रष्टाचार पर लगाने कसने के लिए कई सारे हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। अगर कोई भी राज्य में किसी काम के लिए रिश्वत मांगता है तो इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या मैसेज करके तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। दरअसल सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की कवायद तेज कर दी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कवायद वर्षो से जारी है। निगरानी ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई और आर्थिक अपराध इकाई जैसी संस्थाएं भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रही हैं।

    भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होने वाले कार्रवाई में गति लाने के लिए सरकार ने अब आम जन से सहयोग लेने का निर्णय लिया है। प्रदेश के नागरिक रिश्वत मांगने, निर्माण में गड़बड़ी, अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीधे सरकार से शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने एक साथ कई हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले इन हेल्प लाइन नंबरों पर कॉल करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जब तक व्यक्ति नहीं चाहेगा उसकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

    हेल्प लाइन नंबरों पर भ्रष्टाचार से जुड़ी अलग-अलग शिकायतों के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं। नंबरों पर मौखिक शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। जबकि लिखित शिकायत के लिए ई-मेल भी जारी किया गया है।

    विभाग के अनुसार हेल्प लाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं और इन नंबरों पर किसी भी वक्त शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।

    यहां करें शिकायत

    - पुलिस, प्रशासन और अन्य सरकारी महकमे में रिश्वत की शिकायत के लिए जारी नंबर हैं - 0612- 2215344, 2215043 मो. 7765953261, कार्यालय पता - निगरानी ब्यूरो, 6 सर्कुलर रोड, पटना।

    - आय से अधिक संपत्ति जमा करने के खिलाफ यहां की जा सकेगी शिकायत - 0612-2506253 मो. 9431800122, पता, विशेष (निगरानी) इकाई, 5- दारोगा राय पथ, पटना-15

    - तकनीकी मामलों एवं निर्माण संबंधी कार्यों की शिकायतों के लिए- 0612-2215081 मो. 8544419040 पता, तकनीकी परीक्षक कोषांग, ब्लाक-2 (पार्ट), मुख्य सचिवालय, पटना-1

    - भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए- 0612-2217048 फैक्स 0612-2232704, पता निगरानी विभाग, सूचना भवन, चौथी मंजिल, मेल - svccvd @ nic.in

    यह भी पढ़ें- Bihar Shikshak Bharti : 'ये कहिए कि राज्य सरकार ने नियुक्ति की है', किस बात पर नीतीश ने RJD के मंत्री को दे दी नसीहत

    यह भी पढ़ें- 'दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में...जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में', जेडीयू का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला