Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 1.60 लाख पदों पर होगी भर्ती; महिलाओं को 50% आरक्षण

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 02:57 PM (IST)

    बिहार शिक्षा विभाग ने 1.60 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पहली से पांचवीं एवं छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की निय ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रारंभिक विद्यालयों में अधिक संख्या में होगी महिला शिक्षकों की नियुक्ति (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Jobs 2024 राज्य में तीसरे चरण के तहत 1.60 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी चल रही है। प्रारंभिक विद्यालयों में पुरुषों की तुलना में अधिक संख्या में महिलाओं की नियुक्ति होगी। महिलाओं की नियुक्ति बैकलॉग पदों पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में रोस्टर संशोधन कराया जा रहा है। 1.60 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पहली से पांचवीं एवं छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान है।

    पहली से पांचवीं कक्षा में बैकलॉग पदों पर भी महिलाओं की नियुक्ति की तैयारी

    प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि राज्य में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर से पहले आरंभ होगी। इस बार प्रारंभिक विद्यालयों में पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाओं की नियुक्ति होगी। महिला शिक्षकों की नियुक्ति बैकलॉग पदों पर भी होगी।

    महिलाओं को सीधे 50 प्रतिशत आरक्षण

    उन्होंने बताया कि ये बैकलॉग पहली से पांचवीं कक्षा में सर्वाधिक है। राज्य में पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति में महिलाओं को सीधे 50 प्रतिशत आरक्षण है।

    इसके पहले चरण में पहली से पांचवीं एवं दूसरे चरण में छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। तीसरे चरण में पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति को प्राथमिकता देते हुए बैकलाग संशोधन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

    इस संशोधन के तहत महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण के अनुरूप नियमानुसार बैकलॉग की गणना करते हुए रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। उसके आधार पर हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

    बता दें कि आरक्षित 50 प्रतिशत पदों के अलावा यदि 10 प्रतिशत महिलाएं भी मेरिट में आईं और 10 प्रतिशत पद भी बैकलाग में मिले तो तीसरे चरण में पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा में शिक्षकों के पदों पर होने क वाली नियुक्ति में 70 प्रतिशत महिलाएं होंगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट के 36 बड़े फैसले बदलेंगे बिहार की सूरत, नई नौकरियों से लेकर होम स्टे योजना तक मंजूर

    ये भी पढ़ें- Bihar Police Bharti Exam: 21 हजार पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा कल से शुरू, 1.5 घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर