Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: तेज प्रताप यादव ने दिखाई दरियादिली, सड़क पर तड़प रहे घायल को खुद पहुंचाया अस्पताल

    By Pawan MishraEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 02:00 AM (IST)

    घायल को देख मंत्री अपने वाहन से उतरे और तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और तकनीशियन के सहारे सावधानी से युवक का हाथ ग्रिल से निकलवा कर उसे एंबुलेंस से आइजीआइएमएस ले जाने को कहा। मंत्री अपने वाहन से एंबुलेंस के पीछे गए और आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल से कहकर युवक के इलाज की व्यवस्था कराई। उन्होंने खुद आनंद को भर्ती कराया।

    Hero Image
    मंत्री तेज प्रताप यादव ने सड़क दुर्घटना में घायल को पहुंचाया अस्पताल (photo: @TejYadav14)

    जागरण संवाददाता, पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार की देर रात सड़क पर पड़े अंजान घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और खुद जाकर उसके इलाज की व्यवस्था की। आनंद नामक यह युवक बिना हेलमेट तेजी से बाइक चलाते हुए कहीं जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में जगजीवन गोलंबर से टकरा कर वह गिर गया और उसका हाथ ग्रिल में फंस गया। वह काफी देर से वहां पड़ा दर्द से तड़प रहा था। मंत्री तेजप्रताप रात 10 बजे सर्कुलर रोड के समीप स्थित जगजीवन गोलंबर से होते अपने आवास जा रहे थे। इसी बीच, उन्होंने युवक को तड़पते देखा और उसका हाथ गोलंबर की ग्रिल से फंसा था, जिसे वह निकाल नहीं पा रहा था।

    यह देखते ही मंत्री अपने वाहन से उतरे और तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और तकनीशियन के सहारे सावधानी से युवक का हाथ ग्रिल से निकलवा कर उसे एंबुलेंस से आइजीआइएमएस ले जाने को कहा। मंत्री अपने वाहन से एंबुलेंस के पीछे गए और आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल से कहकर युवक के इलाज की व्यवस्था कराई।

    उन्होंने खुद आनंद को भर्ती कराया। देररात तक डा. मनीष मंडल की देखरेख में युवक का इलाज जारी था। मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाएं। साथ ही बाइक की रफ्तार उतनी ही रखें, जितने में उसे नियंत्रित किया जा सके। तेज रफ्तार में वाहन चलाकर न केवल वे खुद को, बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए भी खतरे का कारण बनते हैं।