Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: घंटों गुल रही पूर्व मंत्री के घर की बत्ती, गुस्साए नेता ने जमकर काटा बवाल; खबर देख भागे-भागे पहुंचे अभियंता, फिर...

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 10:32 AM (IST)

    बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बाबलू के सरकारी आवास पर बिजली घंटों पर गुल रही। इसको लेकर उन्होंने जमकर बवाल काटा। यहां तक कि उन्होंने इस बात के लिए सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तक को घेर लिया। वहीं टीवी पर न्यूज देखने के बाद अभियंता को इस समस्या के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद वह भागे-भागे पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। स्मार्ट प्री-पेड मीटर की गड़बड़ी का शिकार आम जनता आए दिन हो रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू भी इसकी चपेट में आ गए हैं। मंत्री का वीरचंद पटेल पथ स्थित सरकारी आवास में साढ़े पांच घंटे तक बिजली नहीं रही। पूर्व मंत्री ने इसको लेकर सरकार पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री बोले, बिना सूचना काटी गई बिजली 

    नीरज बबलू ने कहा कि जदयू-राजद की सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है। इसी उदेश्य से उनके सरकारी आवास का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। स्मार्ट प्री-पेड मीटर में 64 हजार रुपये बकाया दिखा रहा है। विधानसभा की तरफ से विधायकों का बिजली बिल जमा किया जाता है।

    उन्होंने कहा कि बकाया था तो नोटिस देनी चाहिए थी तब वह विधानसभा से बकाया बिल जमा कराते, लेकिन ऐसा नहीं कर अचानक बत्ती गुल कर दी गई।

    न्यूज चैनल पर खबर देख पहुंचे अभियंता 

    इधर, न्यूज चैनलों पर इसकी सूचना देखने पर नूतन राजधानी आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच गए। उन्होंने बिजली कंपनी मुख्यालय से संपर्क कर शाम 5.20 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कराई। बिजली कंपनी की तरफ से बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली कट गई। बिजली नहीं कटनी चाहिए थी।

    साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता कमर्शियल से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, उन्होंने अपना सरकारी मोबाइल नहीं उठाया। स्मार्ट प्री-पेड मीटर का संचालन कंपनी मुख्यालय से होता है।

    बता दें कि, स्मार्ट प्री-पेड मीटर रीचार्ज नहीं हो पाने से इन दिनों उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ गई है। बकाया पर बिजली कनेक्शन कटने के बाद रीचार्ज होने में समय लग जा रहा है।

    इस कारण लोगों को घंटों बिना बिजली रहना पड़ रहा है। बैलेंस अचानक कट जाने से भी परेशानियां उत्पन्न हो गई है। आमजन काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं।

    पांच पर 4.26 लाख जुर्माना

    विद्युत कंपनी की एसटीएफ ने संपतचक में छापेमारी की। इस दौरान पांच लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गयी। इन पर 4.26 लाख रुपये जुर्माना किया गया। अधीक्षण अभियंता संदीप प्रकाश ने बताया कि संपतचक के बंदोहपर गांव में सुरेंद्र पासवान के घर विद्युत संबंध विच्छेद होने के बाद भी बिजली उपभोग होती पाई गयी।

    उनपर 1.1 लाख जुर्माना लगाया गया। इनपर 27 हजार रुपये बकाया है। सोनू पासवान के घर में टोंका फंसाकर बिजली की जा रही थी। उनपर 1.3 लाख रुपये जुर्माना किया गया।

    शिवशंकर राय पर बकाया सहित 1.11 लाख रुपये जुर्माना किया गया। सुभाष साव पर 35 हजार तथा सोनमती देवी पर 33 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि फुलवारी शरीफ थाना में प्राथिमकी दर्ज कराई गई है।

    यह भी पढ़ें- North East Express Accident: हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई से आने-जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, 22 का बदला रूट, देखें लिस्ट

    यह भी पढ़ें- Bihar train accident: कोई दिल्‍ली में पढ़ रही बेटी तो कोई रिश्तेदार से मिलकर लौट रहा था अपने घर, लेकिन जाना पड़ गया अस्पताल