फिर चर्चा में आए जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय, कहा- नहीं चलेगा टी शर्ट और जींस; फार्मल ड्रेस में आइए कार्यालय
Bihar News बिहार कैडर के आइएस और जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय एक बार फिर से चर्चे में हैं। इस बार उन्होंने जिले के अधिकारियों को ड्रेस कोड को ले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। यदि आप जहानाबाद समाहरणालय में कार्यरत हैं तो अपने पोशाक को लेकर सचेत हो जाइए। वरना किसी दिन गाज गिर सकती है। अभी तो सिर्फ डांट ही मिली है, सुधार नहीं होने पर कार्रवाई भी हो सकती है। जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय द्वारा शनिवार को समाहरणालय के अधिकारियों और कर्मियों के पहनावे को लेकर जमकर क्लास लगाई गई।
जींस-टी शर्ट पर जताई नाराजगी
दरअसल कई अधिकारी से लेकर कर्मी तक जींस पेंट और टीशर्ट में कार्यालय पहुंचे थे। जो जिला अधिकारी को तनिक भी रास नहीं आ रहा था। जिले में योगदान देने के साथ ही डीएम रिची पांडेय ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को फॉर्मल पैंट शर्ट में कार्यालय आने की नसीहत दे चुके थे। इसके बावजूद भी कई जींस पैंट और शर्ट में कार्यालय में पहुंचे थे। जिस पर डीएम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगे से सुधार लाने की सख्त हिदायत दी है।
फार्मल ड्रेस में दफ्तर आने की कही बात
जिला अधिकारी का स्पष्ट कहना है कि दफ्तर में अधिकारी और कर्मी फॉर्मल पैंट शर्ट में ही कार्य करेंगे। समाहरणालय के साथ-साथ अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों और कर्मियों के लिए फॉर्मल पैंट शर्ट का निर्देश मौखिक तौर पर जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जा चुका है। हालांकि शुरुआती दौर में जब जिलाधिकारी ने पहनावे पर सवाल खड़ा करते हुए फॉर्मल पैंट शर्ट में कार्यालय आने की नसीहत दी थी तो इसका असर भी कुछ हद तक पड़ने लगा था, लेकिन कई लोगों में अभी तक सुधार नहीं आ सका था। जिसे लेकर अब सख्त रुख अख्तियार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आइएस और जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय का गाना गाते हुए दो वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो का हर पल यहां जी भर जियो'... गाते हुए दिखे थे। एक अन्य वीडियो में रिची पांडेय आइएस टीना डाबी के साथ गाना गाते नजर आए थे। इन दिनों वीडियो पर जिसके बाद यूजर्स ने डीएम की काफी तारीफ की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।