Bihar News: बिहार के 19 जिलों में बदल जाएंगे डीएम, एसपी भी लिस्ट में, ट्रेनिंग पर जा रहे कई आइएएस और आइपीएस
Bihar News बिहार के 19 जिलों में डीएम बदलने वाले हैं। यह व्यवस्था अस्थायी ही है। लगभग एक महीने इसका असर रहेगा। दरअसल इन सभी अफसरों को ट्रेनिंग पर जाना है। कुछ जिलों के एसपी को भी ट्रेनिंग पर भेजे जाने की सूचना है।

पटना, जागरण टीम। Bihar News: बिहार के 19 जिलों में डीएम और कई जिलों के एसपी भी बदलने जा रहे हैं। यह व्यवस्था अस्थायी है। लेकिन, करीब एक महीने के लिए इन जिलों में सीनियर अफसर बदलने जा रहे हैं।भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारी 19 दिसंबर से अगले वर्ष 13 जनवरी तक मध्यसेवाकालीन प्रशिक्षण पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन, अकादमी, मसूरी जाएंगे। इनमें 19 जिलाधिकारी शामिल हैं।
इन जिलों के डीएम जाएंगे प्रशिक्षण पर
- उदयन मिश्रा, डीएम, कटिहार
- नवीन कुमार, डीएम, मुंगेर
- अरविंद कुमार वर्मा, डीएम, मधुबनी
- श्रीकांत शास्त्री, डीएम, किशनगंज
- कुंदन कुमार, डीएम, पश्चिम चंपारण
- कौशल कुमार, डीएम, सुपौल
- इनायत खान, डीएम, अररिया
- सुब्रत कुमार सेन, डीएम, भागलपुर
- आनंद शर्मा, डीएम, सहरसा
- नवदीप शुक्ला, डीएम, कैमूर
- नवल किशोर चौधरी, डीएम, गोपालगंज
- धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास
- सौरभ जोरवाल, डीएम, औरंगाबाद
- यशपाल मीणा, डीएम, वैशाली
- अमित कुमार पांडेय, डीएम, सिवान
- उदिता सिंह, डीएम, नवादा
- रोशन कुशवाहा, डीएम, बेगूसराय
- श्याम बिहारी मीणा, डीएम, मधेपुरा
- शशांक शुभंकर,डीएम, नालंदा
इन अफसरों को भी प्रशिक्षण में भेजा जा रहा
- आदित्य प्रकाश, निदेशक, कृषि
- अभिलाषा कुमारी शर्मा, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
- शैलजा शर्मा, अपर सचिव, पथ निर्माण
- रंजीता, श्रमायुक्त
- सुनील कुमार यादव, अपर सचिव नगर विकास
- अमित कुमार, निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
जूनियर अधिकारी को दिया जा सकता प्रभार
जिलों में डीएम की गैर मौजूदगी में उसी जगह तैनात कनीय अधिकारी को प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि, यह व्यवस्था बनाया जाना अभी शेष है। आम तौर पर उप विकास आयुक्त और अपर समाहर्ता जैसे अफसरों को डीएम की गैरमौजूदगी में प्रभार दिया जाता है। डीएम-एसपी के लंबे अवकाश पर जाने की स्थिति में कई बार बगल के जिले के समकक्ष अधिकारी को भी प्रभार दिया जाता है। लेकिन, इस बार शायद ऐसा संभव नहीं हो पाए। क्योंकि राज्य के आधे जिलों के डीएम को प्रशिक्षण पर भेजने की तैयारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।