Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar के थानों में अब FIR की होगी ऑनलाइन एंट्री, कोर्ट को एक क्लिक पर मिलेगी सूचना; अन्य राज्यों में भी हो सकेगी ट्रैकिंग

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    बिहार में सीसीटीएनएस नेटवर्क पर कई महत्वपूर्ण सूचनाएं अपलोड की जा रहीं है। इससे अन्य राज्यों की पुलिस को भी लाभ पहुंच रहा है। उदाहरण के लिए जब किसी गिरफ्तार अभियुक्त या अपराधी के बारे में जानकारी अपलोड की जाती है तो अन्य राज्य की पुलिस को भी इसकी जानकारी मिलती है। इससे अगर वह अपराधी उनके यहां भी वांछित है तो उसे रिमांड पर लिया जा सकता है।

    Hero Image
    अब थानों में प्राथमिकी की ऑनलाइन एंट्री।

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के थानों में कागज-कलम से रजिस्टर के बजाय अब सीधे कंप्यूटर पर डिजिटल रूप में प्राथमिकी दर्ज करने की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पहले चरण में राज्य के 900 से अधिक थानों में यह प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    964 थाने सीसीटीएनएस से जोड़े गए

    उन्होंने बताया कि राज्य के 1033 थानों में से 964 थानों को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जोड़ दिया गया है। इस नेटवर्क से जुड़ने पर पुलिस थाना, कोर्ट, अभियोजन, जेल और फारेंसिक जैसे सभी हितधारक एक नेटवर्क से जुड़ गए हैं। इनके बीच आंकड़ों और सूचनाओं का आदान-प्रदान आसान हो गया है।

    एडीजी ने बताया कि पहले थानों में आवेदन लेकर आने पर पहले रजिस्टर के निर्धारित कालम में उसे भरा जाता था। इसके बाद डाटा इंट्री के जरिए प्राथमिकी की कापी सीसीटीएनएस पर अपलोड की जाती थी इसमें कुछ विलंब होता था। मगर अब निर्णय लिया गया है कि जो भी प्राथमिकी होगी वह सीधे सीसीटीएनएस के डिजिटल फार्म पर आनलाइन प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होते ही एक क्लिक में इसकी कापी कोर्ट समेत अन्य जगहों पर देखी जा सकेगी। इसके अलावा इसकी हार्ड कापी भी प्रिंट कर निकाली जाएगी जो संबंधित को दे दी जाएगी।

    वांछित अपराधियों व गुमशुदा की तलाश होगी आसान

    सीसीटीएनएस नेटवर्क पर कई महत्वपूर्ण सूचनाएं अपलोड की जा रहीं जिससे अन्य राज्यों की पुलिस को भी लाभ पहुंच रहा है। उदाहरण के लिए जब किसी गिरफ्तार अभियुक्त या अपराधी के बारे में जानकारी अपलोड की जाती है, तो अन्य राज्य की पुलिस को भी इसकी जानकारी मिलती है। इससे अगर वह अपराधी उनके यहां भी वांछित है, तो उसे रिमांड पर लिया जा सकता है।

    अन्य राज्यों में भी हो सकेगी ट्रैकिंग 

    इसके अलावा सीसीटीएनएस नेटवर्क पर गुमशुदा व्यक्ति की तस्वीर व उससे संबंधित जानकारी भी अपलोड की जा रही है, ताकि इसकी सूचना अन्य राज्यों में भी जा सके और गुमशुदा की तलाश में सुविधा हो। इसके अलावा गुम हुए वाहनों और मोबाइल फोन के बारे में भी सूचना भी नेटवर्क पर अपलोड की जा रही है, ताकि उसकी ट्रैकिंग दूसरे राज्यों में भी हो सके।

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा में दो दिन के लिए बढ़ा युद्धविराम, कुछ घंटों की असहमति के बाद बंधकों की चौथी सूची पर राजी हुआ इजरायल