Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर ईओयू का छापा, पटना और बेतिया के आवासीय परिसर से क्या मिला?

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 12:10 PM (IST)

    Patna News आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार के खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के आवासीय परिसर में छापेमारी की है। छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई। विशेष न्यायालय निगरानी पटना से सर्च वॉरंट के आधार पर छापेमारी की गई है। शिशिर वर्मा के पास आय से 45 लाख 71 हजार 967 रुपये अधिक की संपत्ति मिली है।

    Hero Image
    Bihar News: खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर ईओयू का छापा

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक सह उप महाप्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के ठिकानों पर शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पटना और बेतिया के तीन पर ठिकानों पर छापेमारी की। ईओयू के अनुसार, नौकरी में आने से पहले अधिकारी के पास पैतृक संपत्ति के अलावा महज बैंक खाते में 11 हजार रुपये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, छापेमारी के बाद आय से 101 प्रतिशत अधिक परिसंपत्ति मिली है। इनमें 34 भूखंडों से संबंधित दस्तावेज के साथ कुल 25 लाख से अधिक के आभूषण, बीमा, म्युचअल फंड के निवेश, पांच लाख से अधिक नकद, महंगी कार आदि बरामद हुई है। अधिकारी के पास 11 बैंक खाते भी मिले हैं, जिनमें चार लाख रुपये जमा हैं।

    ईओयू की प्राथमिकी के अनुसार, शिशिर को वेतन से 45 लाख रुपये की आय हुई, इसके सापेक्ष में लगभग 70 लाख रुपये से अधिक की परिसंपत्ति बनाई गई है, जो आय से 45 लाख 69 हजार रुपये अधिक आंकी गई है।

    पटना, बेतिया और नोएडा में खरीदी जमीन

    ईओयू ने भ्रष्टाचार की शिकायतों के सत्यापन के बाद विशेष निगरानी कोर्ट से वारंट लेकर शिशिर वर्मा के पटना के पाटलिपुत्र में विवेकानंद पार्क के समीप के किराये के आवास, दारोगा राय पथ स्थित खाद्य भवन के कार्यालय कक्ष और बेतिया के नौरंगाबाद स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की।

    करीब सात साल की सेवा में शिशिर ने खुद और पत्नी के नाम पर कुछ छह जमीन की खरीद की है जिसमें 64 लाख 50 हजार 500 रुपये का निवेश किया गया है। यह जमीन पटना, बेतिया और उत्तरप्रदेश के नोएडा में है।

    अधिकारी के द्वारा बताया गया कि नोएडा की संपत्ति उन्होंने बैंक से ऋण लेकर खरीदी है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। पाटलिपुत्र के आवास से तीन लाख 72 हजार रुपये नकद, लगभग 14 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण, जीवन बीमा निगम, म्युचुअल फंड में निवेश, बैंकों में निवेश और एक लाकर मिला है। भाई के नाम से क्रेटा वाहन भी निबंधित पाया गया है।

    चार लाख की हवाई यात्रा, खूब की ऑनलाइन शॉपिंग

    ईओयू की जांच में पाया गया कि शिशिर वर्मा विलासिता पूर्ण जीवन जीने के आदी हैं। इनके पास से सिर्फ चार लाख के हवाई यात्रा के टिकट मिले हैं। बेतिया के आवास की तलाशी में तीन मोटरसाइकिल, एक टाटा नेक्शन गाड़ी, 11 लाख 23 हजार के आभूषण और एक लाख 70 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।

    छापेमारी में बरामद 34 भूखंडों के संबंधित दस्तावेजों के संबंध में वित्तीय साक्ष्यों का आकलन किया जा रहा है। शिशिर अपने वेतन का करीब एक चौथाई हिस्सा मकान के किराये पर ही खर्च कर देते थे। बैंक खातों से बड़ी संख्या में ऑनलाइन शॉपिंग के साक्ष्य भी मिले हैं।

    ईओयू के अनुसार, अधिकारी के द्वारा खरीदी की गई संपत्ति की जानकारी वार्षिक उद्घोषणा में नहीं की गई थी। ईओयू के अनुसार, शिशिर वर्मा ने 25 जून, 2016 को सहायक प्रबंधन के रूप में बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम में योगदान दिया था। इनकी पहली पोस्टिंग गया में थी। बाद में इन्हें पटना में उप महाप्रबंधक बनाया गया।

    ये भी पढ़ें -

    Bihar Train: दुरुस्त हुई अप लाइन, बक्सर-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू; डाउन लाइन पर पुनर्बहाली कार्य जारी

    पटना हाईकोर्ट ने फांसी की सजा प्राप्त व्यक्ति को किया बरी, दुष्कर्म और हत्या के मामले में था फंसाया; आठ साल बाद इंसाफ

    comedy show banner