Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर, 28 दिसंबर को अपर मुख्‍य सचिव करेंगे बैठक

    By Sunil RajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 08:12 PM (IST)

    कोविड की नई लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही विभाग ने जिलों के अधिकारि‍यों को निर्देश दिए हैं कि कोविड पॉजिटिव केस मिलने पर उसका नमूना लेकर तक्‍काल जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं।

    Hero Image
    कोविड की नई लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है।

    पटना, राज्य ब्यूरो: कोविड की नई लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही विभाग की ओर से जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड का पॉजिटिव केस मिलने पर उसका नमूना लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में नहीं है कोरोना का एक भी मामला

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते छह दिन में करीब 3.75 लाख कोविड टेस्ट किए गए हैं, लेकिन इन छह दिनों में राज्य के किसी जिले से संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। रविवार को राज्य में 46197 टेस्ट किए गए। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं है।

    28 दिसंबर को विभाग के अपर मुख्‍य सचिव करेंगे बैठक

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तर पर हुई समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सिविल सर्जनों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले में अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और आक्सीजन सप्लाई का आंकलन कर 28 दिसंबर के पूर्व रिपोर्ट तैयार कर लें। 28 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत स्वयं अस्पतालों में बेड, आक्सीजन की उपलब्धता को लेकर बैठक करेंगे।

    राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं। कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है। जिलों को पॉजिटिव केस मिलने पर जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही आवश्यक होने भीड़ वाले स्थानों पर रैंडम जांच के लिए भी कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- कमरे में दूसरे युवक को देख भड़क गया था वो.. युवती ने पंखे से लगा ली फांसी, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत