Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना से राजगीर, बोधगया, वैशाली, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए एसी इलेक्ट्रिक बस शुरू, यहां जानें किराया

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 08:00 AM (IST)

    AC Bus Service in Bihar बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बौद्ध सर्किट के लिए इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) का परिचालन शुरू किया गया है। इसके साथ ही पटना से राजगीर बोधगया हाजीपुर मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे शहरों के एसी इलेक्‍ट्र‍िक बस की सेवा शुरू हो गई है।

    Hero Image
    पटना से कई शहरों के लिए एसी बस सेवा का शुभारंभ। फाइल फोटो

    पटना, जागरण संवाददाता। AC Bus Service in Bihar: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) की ओर से बौद्ध सर्किट (Baudh Circuit) के लिए विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) का परिचालन शुरू किया गया है। इसके साथ ही पटना से राजगीर, बोधगया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे शहरों के एसी इलेक्‍ट्र‍िक बस की सेवा शुरू हो गई है। शनिवार को ही बांकीपुर बस डिपो से पटना से बोधगया वाया राजगीर एवं पटना से दरभंगा वाया वैशाली व मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी व निगम प्रशासक श्याम किशोर भी मौजूद थे। यहां आप अलग-अलग रूटों पर इस बस का किराया जान सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: BIHAR POLITICS: सीएम नीतीश की पार्टी ने तैयार किया राजद-बीजेपी को पछाड़ने का फार्मूला 

    पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बताया महत्‍वपूर्ण कदम

    उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि 10 साल पहले तक निगम की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी। वर्तमान सरकार ने इसे फिर जीवित कर बसों का परिचालन को सुचारु करने की कोशिश की है। हाल के दिनों में निगम की ओर से काफी बेहतर पहल की गई है। नगर सेवा के रूप में सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर पहल है। सूबे के हर शहर के लिए निगम की ओर से बसों का परिचालन किया जा रहा है। अब निगम की ओर से बौद्ध सर्किट के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रिक एसी बसों का परिचालन किया जा रहा है।

    शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि निगम की ओर से लक्जरी वातानुकूलित बसों के परिचालन से आम लोगों को काफी राहत मिली है। आज का समय बापू के बताए मार्ग पर चलने का है। इस मौके पर निगम के प्रशासक ने कहा कि अब निगम की  ओर से सूबे के हर कोने के लिए बसों का परिचालन होने लगा है।

    पटना से विभिन्न जगहों का किराया

    • राजगीर-158
    • बोधगया-284
    • वैशाली-125
    • मुजफ्फरपुर-158
    • दरभंगा-284
    • (किराया रुपये में)