Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: 8000 शिक्षकों ने बदला अपना फैसला, शिक्षा विभाग ने दिया था ट्रांसफर का मौका

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 08:28 PM (IST)

    राज्य के सरकारी स्कूलों के करीब आठ हजार शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण आवेदन वापस ले लिए हैं। शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर यह विकल्प बंद कर दिया है। अब इन शिक्षकों का तबादला नहीं होगा और वे अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे। विभाग ने पहले 1 लाख 30 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण किया था।

    Hero Image
    स्थानातंरण लेने के अपने निर्णय से आठ हजार शिक्षक पीछे हटे

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने स्थानातंरण के आवेदन वापस लेने की मियाद खत्म हो गई। सोमवार तक आठ हजार शिक्षकों ने स्थानातंरण लेने के अपने आवेदन को वापस लिया। शिक्षा विभाग के पोर्टल से स्थानातंरण संबंधी आवेदन वापस लेने का विकल्प बंद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्थानातंरण का आवेदन वापस लेने का विकल्प बंद होने तक आठ हजार से अधिक शिक्षक अपना आवेदन वापस ले चुके थे। इनमें ऐसे शिक्षक भी हैं, जिनका स्थानातंरण के बाद विद्यालय आवंटित हो चुका था।

    आवेदन वापस ले चुके शिक्षकों का अब तबादला नहीं होगा। ऐसे शिक्षक अपने वर्तमान पदस्थापन वाले विद्यालय में ही बने रह जाएंगे। शिक्षा विभाग ने ऐच्छिक स्थानातंरण के लिए शिक्षकों से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आनलाइन आवेदन मांगा था। उसके बाद ऐच्छिक स्थानातंरण के लिए एक लाख 90 हजार शिक्षकों द्वारा आवेदन किया गया।

    उनमें से एक लाख तीस हजार शिक्षकों का स्थानातंरण किया गया। स्थानातंरण के बाद स्थानातंरित शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस बीच शिक्षा विभाग ने स्थानातंरण के लिए आवेदन दे चुके शिक्षकों को यह मौका दिया कि अगर वे वर्तमान पदस्थापन वाले विद्यालय में बने रहना चाहते हैं, तो अपने स्थानातंरण का आवेदन ऑनलाइन वापस ले लें।

    इसके लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन की ऑनलाइन वापसी के विकल्प दिया गया। इस बीच स्थानातंरित शिक्षकों में से 80 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा की जा चुकी है। ऐसे शिक्षकों को आवंटित विद्यालकों में 30 जून तक योगदान करना अनिवार्य है।