Bihar Transfer Posting: राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, 46 अंचलों में नए CO की तैनाती; देखें लिस्ट
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 46 अंचलों में नए सीओ की तैनाती की है। इन अधिकारियों को तत्काल अपना पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। पटना सिटी वैशाली औरंगाबाद समेत कई क्षेत्रों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य के राजस्व कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 46 अंचलों में नए सीओ को तैनात किया है। इन्हें तुरंत पद्भार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।
अधिसूचना के अनुसार इनके नाम हैं-
प्रवीण कुमार वत्स-खरीक, संजीव कुमार-कोढ़ा, विजय कुमार खजौली, राकेश कुमार-वैशाली, सतीश कुमार-जगदीशपुर (भागलपुर), चंदन कुमार-पटना सिटी, राकेश कुमार-जमालपुर, राजकुमार-सोनपुर, अनुज कुमार-औरंगाबाद सदर।
चंद्रशेखर कुमार-पीरपैंती, सुरेश कुमार-रहिका, अखिलेश कुमार-रहिका, अखिलेश चौधरी-जयनगर, संजय कुमार-डुमरिया, अर्चना कुमार-टेटिया बम्बर, मणि कुमार वर्मा-महुआ, अनिल प्रसाद सिंह-चैनपुर, प्रदीप कुमार-महनार, पंकज कुमार-फारबिसगंज। संजय कुमार गोह, लवली कुमारी-मोकामा एवं अमिता सिन्हा फतेहपुर।
अन्य अंचल अधिकारी हैं-
अंशु प्रसून-बड़हरा, नेहा कुमारी-घोसवरी, आकाश कुमार रौनियार-सासाराम सदर, पुनीत कौशल-खगड़िया सदर-अभिषेक सिंह-शाहपुर पटोरी, आनंद प्रकाश-शाहपुर, भोला-सिरदला, शिबू-पथरघट, श्रुति राज-बेलछी, सुष्मिता आनंद-दीदारगंज, अविनाश कुमार-डिहरी, रजनीकांत-सोनवर्षा (सहरसा), प्रकाश कुमार-वजीरगंज, तरुण कुमार-मोतीपुर।
श्ंभू कुमार-शेखपुरा सदर, अनुपम कुमार सोनवर्षा(सीतामढ़ी), मृत्युंजय कुमार-ठाकुरगंंज, किशोरी चौधरी-गया, संजीव कुमार ठाकुर-मुरौल, सुकेश कुमार-इमामगंज, अमित कुमार-नीमचक बथानी, निशांत कुमार-पकड़ी बरावां, अनुज कुमार-पाटलिपुत्र, अमृत राज-रानीगंज, अभिषेक सौरभ-घनश्यामपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।