Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव की अधिसूचना के पहले नए सिरे से तैयार हो जाएगी 250 KM सड़क, पथ निर्माण विभाग ने दी जानकारी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    पटना में चुनावी तैयारी को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज कर दिया है। विभाग ने रोड मेंटेनेंस पॉलिसी में बदलाव करते हुए 250 किमी सड़कों को अक्टूबर से पहले दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा है। इन सड़कों का पूर्ण ब्लैकटॉप किया जाएगा ताकि चुनावी अभियानों में कोई बाधा न आए।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के पहले नए सिरे से तैयार हो जाएगी 250 किमी सड़क (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी अभियान में सड़क मार्ग से चलने वाले दिग्गजों को सड़क पर किसी तरह का झटका नहीं लगेगा। यही नहीं विपक्ष के चुनावी मंच पर जर्जर हो चुकी सड़क का कोई मुद्दा चर्चा में नहीं रहेगा। पथ निर्माण विभाग ने रोड मेंटेनेंस पॉलिसी के तय प्रविधान में आंशिक संशोधन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय नियम के तहत दिसंबर में उन सड़कों की नए सिरे से तैयार करना है जो रोड मेंटेनेंस पालिसी से आच्छादित हैं। अब अक्टूबर के पहले इस श्रेणी की 250 किमी सड़क को नए सिरे से तैयार कर लिया जाएगा।

    पूरी तरह से ब्लैकटॉप किया जाएगा सड़कों को

    पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन 250 किमी सड़क पर नए सिरे से काम होना है उसके तहत उन सड़कों का पूर्णरुपेण ब्लैकटॉप यानी कालीकरण किया जाएगा। किसी भी तरह के गड्ढे या फिर ध्वस्त हो चुके रेन कट नहीं दिखेंगे।

    पहले से एजेंसी तय केवल निर्देश का इंतजार

    इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जिन 250 किमी सड़कों का नए सिरे से ब्लैकटॉप किया जाना है उसके लिए निर्माण कंपनी तय करने का कोई झंझट नहीं है।

    पूर्व के करार के तहत संबंधित सड़क का काम जिस निर्माण कंपनी के पास है उसे ही यह काम करना है। यह उसे दिए गए काम का हिस्सा है। पहले निर्माण कंपनी को दिसंबर में यह काम करना था अब वह अक्टूबर के पहले करेगी।

    पथ निर्माण विभाग सभी रोड डिवीजनों से ऐसी सड़कों की सूची मंगा रहा

    पथ निर्माण विभाग अपने सभी रोड डिवीजनों से ऐसी सड़कों की सूची मंगा रहा जिनका चुनाव के पहले ब्लैक टाप कराना जरूरी है। डिवीजनों से सूची आने के बाद उन सड़कों को अलग-अलग निर्माण कंपनी को उपलब्ध करा दी जाएगी। इस काम के लिए कोई निविदा की भी आवश्यकता नहीं।

    अगले वर्ष समाप्त हो रही रोड मेंटेनेंस पॉलिसी की समय सीमा

    रोड मेंटेनेंस पॉलिसी की समय सीमा अगले वर्ष समाप्त हो रही। ऐसे में निर्माण कंपनी को उनके लिए तय कार्य के बाद ही भुगतान होना है। ऐसे में निर्माण कंपनी के लिए 250 किमी सड़कों का ब्लैक टाप शीघ्र करना उनके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।