Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sudama Prasad: 'आप दलाल से बोलिए तुरंत टिकट मिल जाएगा', बिहार के MP ने खोली रेलवे की पोलपट्टी

    Updated: Thu, 01 Aug 2024 01:00 PM (IST)

    बिहार के माले सांसद सुदामा प्रसाद ने बुधवार को संसद में रेलवे की पोलपट्टी खोलकर रख दी। सांसद ने दावा किया सरकार बजट का खूब हल्ला कर रही है लेकिन उससे रेलवे को कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज हालत ऐसी है कि तीन महीने की वेटिंग के बावजूद दलाल को पैसे देकर ट्रेन में बर्थ मिल जाता है। आखिर ये कैसे हो रहा है?

    Hero Image
    संसद के बजट सत्र को संबोधित करते आरा सांसद सुदामा प्रसाद। (स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, आरा/पटना। MP Sudama Prasad आरा से माले सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के बजट सत्र में रेलवे से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। बुधवार को सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि ट्रेन में दलालों के जरिए आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाता है। उन्होंने सदन में मांग की है कि रेलवे का अलग से बजट पेश किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अलग से रेलवे का बजट पेश नहीं होने से विभाग की महत्ता कम होती है। इसका महत्व घटता है। मेरी राय है कि आनेवाले दिनों में रेलवे का बजट अलग से सदन में पेश किया जाए।

    पूंजीपतियों पर सुदामा प्रसाद का निशाना

    माले सांसद सुदामा प्रसाद यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा जो रेलवे का अंधाधुंध निजीकरण किया जा रहा है, इसपर रोक लगाई जानी चाहिए। पूंजीपतियों की दिलचस्पी मुनाफे में है। रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को बढ़ाने में नहीं है।

    जनरल बोगियों को बढ़ाने की मांग

    उन्होंने दावा किया जनरल बोगियों को लगातार कम किया जा रहा है। पहले जनरल बोगियां 12-12 की तादाद में होती थी, लेकिन अब उनको कम किया जा रहा है। पटना-मुजफ्फरपुर और कटिहार में ट्रेनों में यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह भरा जा रहा है। इस पर तुरंत रोक लगे और जनरल की बोगियों को बढ़ाया जाए।

    सांसद ने सदन में वेटिंग लिस्ट का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज ट्रेनों में तीन-तीन महीने की वेटिंग मिलती है। सरकार के बजट का क्या फायदा, जब आम आदमी भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करे।

    'दलालों के जरिए मिलता है ट्रेन में बर्थ'

    सांसद ने सदन में कहा कि दलालों के जरिए ट्रेनों में टिकट मिलता है। उन्होंने कहा, वेटिंग तीन महीने की होती है, लेकिन आप ब्रोकर को कहिए आपको उसी दिन की कंफर्म टिकट करवा देगा। मेरा सवाल है कि आखिर 3 महीने की वेटिंग में ब्रोकर को टिकट कहां मिल जाता है? 1000-500 रुपये में तुरंत सीट मिल जाती है। इस पर सरकार को सख्ती से ध्यान देने की जरूरत है।

    ये भी पढे़ं- 'जाति पूछना बुरा, तो जातीय जनगणना की मांग छोड़ दे कांग्रेस'; Rahul Gandhi पर बिहार के मंत्री का निशाना

    ये भी पढ़ें- 'PM Modi का मेन फोकस बिहार पर', Union Budget 2024 का जिक्र करते हुए बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा