शिक्षक-स्नातक चुनाव के लिए शुरू होगी मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया, आयोग की अधिसूचना जारी
चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पटना दरभंगा तिरहुत और कोसी जैसे आठ क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 से बननी शुरू हो जाएगी। इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है जिसके अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के लिए रविवार को आठ सीटों पर मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया संबंधित अधिसूचना जारी कर दी।
इन सीटों के लिए चुनाव अगले वर्ष होना है, जबकि इनके चुनाव क्षेत्र के लिए मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 से शुरू होगी। आयोग ने इन चुनाव क्षेत्रों में मतदाता सूची तैयार करने के लिए तिथिवार कार्यक्रम घोषित की है।
बिहार की जिन आठ सीटों के लिए मतदाता सूची बनाई जाएगी उनमें पटना, दरभंगा, तिरहुत एवं कोसी का स्नातक क्षेत्र सम्मिलित है। वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, सारण एवं तिरहुत का शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र है।
उक्त सीटों पर विधान पार्षदों का कार्यकाल 16 नवंबर से छह दिसंबर 2026 के बीच पूर्ण रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को मतदाता सूची बनाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं, 15 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर को पहली और दूसरी बार नोटिस प्रकाशित किया जाएगा।
छह नवंबर तक मतदाता बनने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 25 नवंबर 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा, जबकि, 30 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
कार्यकाल पूर्ण करने वाले जनप्रतिनिधि
शिक्षक एवं स्नातक के जिन विधान परिषद सदस्यों कार्यकाल 16 नवंबर से छह दिसंबर 2026 के बीच पूर्ण रहा है उनमें पटना स्नातक क्षेत्र से नीरज कुमार, दरभंगा स्नातक सर्वेश कुमार, तिरहुत स्नातक बंशीधर ब्रजवासी, कोसी स्नातक एनके यादव हैं।
शिक्षक में पटना शिक्षक क्षेत्र से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक मदन मोहन झा, तिरहुत शिक्षक से संजय कुमार सिंह एवं सारण शिक्षक क्षेत्र से अफाक अहमद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।