Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar MLC Election: राबड़ी देवी ने किया नामांकन, तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान; लालू ने दिखाया विक्ट्री साइन

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 12:24 PM (IST)

    Bihar News बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने आज एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके पति लालू यादव ने विक्ट्री साइन दिखाया। वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की ओर से 5 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इनमें तीन महिलाएं हैं।

    Hero Image
    राबड़ी देवी ने बिहार एमएलसी चुनाव के लिए किया नामांकन (जागरण)

    एएनआई, पटना। Bihar Political News Hindi: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने आज यानी 11 मार्च को एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं पार्टी अध्यक्ष और उनके पति लालू प्रसाद यादव ने विक्ट्री साइन दिखाया। वहीं, इस बीच तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव ने कहा कि आज महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इन पांच में से तीन महिलाएं हैं।

    ये हैं आरजेडी के 5 एमएलसी उम्मीदवार

    बता दें कि आरजेडी ने 5 एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इस लिस्ट में राबड़ी देवी (Rabri Devi, RJD), उर्मिला ठाकुर (Urmila Thakur, RJD), श्रीमति शशि यादव (भाकपा, माले) अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui, RJD) और फैसल अली (Faisal Ali, RJD) के नाम शामिल हैं। बता दें कि बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। बिहार में एमएलसी के लिए 21 मार्च को मतदान होना है।

    ये हैं भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार

    भाजपा ने भी बीते शनिवार यानी 9 मार्च को बिहार में एमएलसी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी थी। विधान परिषद के लिए मंगल पांडेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह को प्रत्याशी बनाया।

    यह भी पढ़ें

    Manish Kashyap: 'मुझे नेताओं ने बर्बाद किया है, अब मैं...', मनीष कश्यप ने कर दिया बड़ा एलान, दे डाली चुनौती

    Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव में एक टिकट पर दो-दो खेल, भाजपा और महागठबंधन दोनों ने कर दिया है गेम