Bihar MLC By Election: एमएलसी उपचुनाव के लिए JDU उम्मीदवार ललन प्रसाद ने किया नामांकन, CM नीतीश और सम्राट रहे मौजूद
बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार ललन प्रसाद ने नामांकन कर दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे। इसके अलावा एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे। ललन प्रसाद नीतीश कुमार के काफी पुराने साथी रहे हैं। वह धानुक जाति से आते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए एनडीए की ओर से जदयू उम्मीदवार ललन प्रसाद ने नामांकन कर दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे। इसके अलावा एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।
पर्चा भरने की तिथि के चौथे दिन तक केवल एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
पर्चा भरने की तिथि के चौथे दिन तक केवल एक प्रत्याशी जदयू की ओर से ही नामांकन हुआ है। अभी तक नामांकन करने वाले किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भी नहीं खरीदा है। ललन की ओर नामांकन में 10 विधायक प्रस्तावक और 10 विधायक समर्थक बने हैं।
ललन प्रसाद ने संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव ख्याति सिंह को रिटर्निंग आफिसर और बिहार विधानसभा के निदेशक अमलेंद्र प्रसाद महतो को सहायक रिटर्निंग आफिसर को नामांकन पत्र सौंपा।
नामांकन में ये दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस मौके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल के अतिरिक्त एनडीए के कई वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित थे।
कौन हैं ललन प्रसाद?
- ललन प्रसाद समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे हैं।
- 52 साल के ललन प्रसाद धानुक (अति पिछड़ा) जाति से आते हैं।
- ललन प्रसाद शेखपुरा के सुजावलपुर के वह रहने वाले हैं।
- वर्ष 2001 से 2006 तक वह शेखपुरा के घाट कुसुंभा प्रखंड के प्रखंड जदयू अध्यक्ष थे।
- नालंदा जिला के अस्थावां विधानसभा के प्रभारी भी रहे।
- वर्ष 2009 से 2013 तक शेखपुरा जिल जदयू के उपाध्यक्ष रहे।
- शेखपुरा जिला परिषद के सदस्य व उपाध्यक्ष रहे।
- जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं।
- तीन बार से लगातार जिला परिषद के सदस्य हैं।
नामांकन की अंतिम तारीख 13 जनवरी
बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 13 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 जनवरी निर्धारित है।
आवश्यक होने पर 23 जनवरी को मतदान कराया जाएगा।
क्यों हो रहा उपचुनाव?
उल्लेखनीय है कि विधान परिषद की यह सीट राजद के सदस्य सुनिल कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद रिक्त हुई है। सुनिल का कार्यकाल 28 जून 2026 तक था। विधान परिषद की आचार समिति ने सुनिल की सदस्यता 27 जुलाई, 2024 को समाप्त कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।