Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के मंत्री बोले, अब कोरोना के बीच जीने की आदत डालनी होगी, कब तक लगाते रहेंगे लाकडाउन

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 01:33 PM (IST)

    बिहार में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) गंभीर हैं। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा (Ministe Jiwesh Mishra) ने कहा है लोगों काे घबराने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    मंत्री जीवेश मिश्रा और सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां तक सीएम के जनता दरबार में पहुंचे छह फरियादी भी संक्रमित पाए गए। बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) गंभीर हैं। मंगलवार शाम वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक कर जरूरी निर्णय लेंगे। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा (Ministe Jiwesh Mishra) ने कहा है लोगों काे घबराने की जरूरत नहीं है। पूरे बिहार को अलर्ट मोड में रखा गया है। सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्‍होंने कहा कि अब कोरोना के बीच ही काम करने की आदत डालनी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीतन राम मांझी के सुझाव पर बोले-यह उनका अपना विचार 

    दिल्‍ली (Delhi) में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना रूप बदल रहा है। कभी कोरोना, कभी डेल्‍टा तो कभी ओमीकोन आ रहा है। पता नहीं यह कब रुकेगा। ऐसे में बार-बार लाकडाउन नहीं लगाया जा सकता। तो ऐसे में अब इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। आखिर कितनी बार लाकडाउन लगाते रहेंगे। इससे रोजी-रोटी समस्‍या हो रही है। अब देश और राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था (Economy of Country) की रफ्तार को रोक तो नहीं सकते। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) के सुझाव पर उन्‍होंने कहा कि यह उनका अपना विचार है। सीएम नीतीश कुमार इस मामले में स्‍वयं काफी सजग हैं। बिहार के हित में जो उचित निर्णय होगा, वह लिया जाएगा।  

    मालूम हो कि बिहार में कोरोना के एक्टिव केस 14 सौ के आसपास हैं। पटना में सबसे ज्‍यादा संक्रमित मिले हैं। लोगों से शारीरिक दूरी अपनाने और मास्‍क पहनने की अपील की जा रही है। लोगों को फिर से आशंका सताने लगी है कि जिस तरह केस बढ़ रहे हैं, कहीं फिर से लाकडाउन न लगा दिया जाए। इससे खासकर प्राइवेट संस्‍थानों में काम करने वालों को चिंता सता रही है।