Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I.N.D.I.A के 'सरदार' बनेंगे नीतीश कुमार? कांग्रेस की हार के बाद बदलने लगा घटक दलों का मूड; बिहार के मंत्री ने कर दी ये डिमांड

    By Arun AsheshEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 05:08 PM (IST)

    भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि आईएनडीआईए में उपलब्ध नेताओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा सबसे विश्वसनीय है। जरूरत यह है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनकी भूमिका बढ़े। कांग्रेस अपने दम पर भाजपा को परास्त नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि बड़े भाई की भूमिका के लिए उदारता की जरूरत होती है। कांग्रेस यह उदारता दिखाए।

    Hero Image
    I.N.D.I.A के 'सरदार' बनेंगे नीतीश कुमार? कांग्रेस की हार के बाद बदलने लगा घटक दलों का मूड

    राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar News चार राज्यों में कांग्रेस की बुरी हार पर अब आईएनडीआईए (I.N.D.I.A Alliance) के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आईएनडीआईए के घटक दल कांग्रेस की हार में अपनी जीत तलाशने में जुट गए हैं। जेडीयू ने तो साफ कर दिया है कि आईएनडीआईए में नीतीश का चेहरा ही सबसे विश्वसनीय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि आईएनडीआईए में उपलब्ध नेताओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा सबसे विश्वसनीय है। जरूरत यह है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनकी भूमिका बढ़े। कांग्रेस अपने दम पर भाजपा को परास्त नहीं कर सकती है। अगर हिंदी क्षेत्र के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए के घटक दलों के प्रभावशाली नेताओं का कांग्रेस सहयोग लिए रहती तो परिणाम कुछ और होता।

    'कांग्रेस अपने बल पर चुनाव लड़ रही थी'

    डॉ. चौधरी ने सोमवार को यहां बातचीत में कहा कि कांग्रेस अपने बल पर चुनाव लड़ रही थी। आईएनडीआईए के घटक दलों से कोई बातचीत नहीं हुई। समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर दिए। उससे भी सीटों के समझौते के लिए बातचीत नहीं की गई। कांग्रेस अगर भाजपा को परास्त करना चाहती है तो उसे अपना दायरा बढ़ाना होगा।

    'कांग्रेस यह उदारता दिखाए'

    उन्होंने कहा कि बड़े भाई की भूमिका के लिए उदारता की जरूरत होती है। कांग्रेस यह उदारता दिखाए। छह दिसंबर को नई दिल्ली में हो रही आईएनडीआईए की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर चर्चा होगी। नीतीश कुमार का यह फार्मूला कारगर साबित होगा, जिसमें भाजपा के एक उम्मीदवार के सामने विपक्ष का एक उम्मीदवार देने की सलाह दी गई है।

    उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार उसकी अंदरूनी कलह की देन है। छत्तीसगढ़ का परिणाम अविश्वसनीय है। राजस्थान के मतदाताओं ने परंपरा का पालन किया।

    ये भी पढ़ें- JDU के बाद चुनाव रिजल्ट को लेकर RJD भी कांग्रेस पर बिफरी, I.N.D.I.A को लेकर कह डाली ये बात

    ये भी पढ़ें- Assembly Election Result: 'कांग्रेस को अहंकार ने डुबाया, लोकसभा चुनाव में भी यही होगा हाल'; I.N.D.I.A की बैठक से पहले नीतीश की पार्टी ने खोला मोर्चा