Bihar Sixth Phase Voting: बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म, 55.45 प्रतिशत हुआ मतदान, यहां पढ़ें किस सीट का कैसा रहा हाल
Bihar Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बिहार में शनिवार को छठे चरण की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ तो शाम तक 55.45 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव को लेकर वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में 14,872 बूथों की स्थापना की गई। हर बूथ पर औसतन 1004 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई। एक करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट किया और 86 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।

Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: छठे चरण के जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य शनिवार को ईवीएम में बंद हो गया है। उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण से, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण से, शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद, वैशाली से वीणा देवी और विजय कुमार शुक्ला ऊर्फ मुन्ना शुक्ला एवं महाराजगंज सीट से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह के नाम सम्मिलित हैं। वहीं, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार एवं दीपक यादव और सिवान में जदयू की विजय लक्ष्मी, अवध बिहारी चौधरी एवं निर्दलीय हेना शहाब प्रमुख लड़ाके हैं।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को बिहार की आठ सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक 55.45 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार लगभग तीन प्रतिशत तक मत कम है। हालांकि इसमें वृद्धि होने की संभावना है। क्योंकि छह बजे बाद तक बूथों पर लोग मतदान के लिए कतारबद्ध थे।
छठे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, वैशाली, और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों के 14872 बूथों पर मतदान का काम संपन्न हो गया है।
मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि छठे चरण में सर्वाधिक 59.75 प्रतिशत मतदान पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में हुआ है। शाम छह बजे तक सबसे कम 50.70 प्रतिशत मतदान गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है। इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक बिहार में कुल 52.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से बात करें तो गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 46.77 प्रतिशत, महाराजगंज में 49.15 प्रतिशत, वैशाली में 56.11 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 55.78, पश्चिमी चंपारण में 55.22 प्रतिशत, वाल्मीकिनगर में 54.09 प्रतिशत, शिवहर में 54.37, सीवान में 47.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वैशाली विधानसभा क्षेत्र के चेहरा काला प्रखंड के बकसामा पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 297 से मतदान कर घर लौट रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक 85 साल के बहादुर पासवान बताया थे। स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है।
Bihar News Lok Sabha Chunav Live : बिहार में दोपहर 3 बजे तक 47.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 3:00 बजे तक 48.94 फीसद मतदान हुआ है। सिवान में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.57 रहा।
Lok Sabha Election Phase 6 Live : बेतिया में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार सुबह से सर्य की तल्खी ने सबों को परेशान किया। हालांकि सूर्य की तपि्श भी मतदाताओं की राह नहीं रोक पाई। तकरीबन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही महिलाएं, बुजुर्ग और युवक-युवतियों की लंबी कतारें लग गई थी।
महापर्व का हिस्सा बनने के लिए सभी घरों में गजब का उत्साह रहा। कुछ मतदान केंद्रों पर तो एक ही परिवार की तीन-तीन पीढ़ियां वोट डालने एक साथ पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कड़ी सुरक्षा और चौकसी के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। आसमान से अंगारे बरस रहे थे और मतदान केंद्रों के भीतर वोटों की बारिश हो रही थी। सूरज की तीखी किरणों से जंग में मतदाता एक बार फिर जीत गए। दोपहर में कुछ बूथों को छोड़ अधिकांश बूथों पर भीड़ कम हो गई थी।

Bihar Lok Sabha Chunav 6 Phase Live : वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया प्रखंड में बूथ संख्या 272 एवं 273 पर सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने वोट का बहिष्कार किया। पूछ के बाहर धरना पर बैठ गये। नाराज लोगों को समझाते एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह। बता दें कि यहां ग्रामीणों ने सड़क नहीं रहने के कारण वोट का बहिष्कार किया है।
Lok Sabha Election Phase 6 Live : बिहार में दोपहर 1 बजे तक 36.48 प्रतिशत मतदान हुआ।वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में ओवरऑल 20.11 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पूर्वी चंपारण में 38.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा शिवहर लोकसभा में 39.30 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Lok Sabha Chunav Phase 6 Live : पूर्वी चंपारण लोस के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान करने के बाद बाहर निकलते जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र।

Lok Sabha Election Sixth Phase Live : पूर्वी चंपारण लोकसभा के रघुनाथपुर के बूथ संख्या 203 पर अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंचे बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान।

Lok Sabha Election Six Phase Voting Live : महाराजगंज विधान सभा के बूथ संख्या 34 पर मतदान कर बाहर निकलते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
Lok Sabha Election Live : बिहार में सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। महाराजगंज में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा, गोपालगंज का प्रातः 11:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 22.61 प्रतिशत रहा।

Lok Sabha Election Live : महाराजगंज के मांझी के दलन सिंह उच्च विद्यालय मतदान केंद्र से निकलती 100 साल की फूलझड़ी देवी।

Lok Sabha Election Live : महाराजगंज लोकसभा के मांझी सरयू नदी में वोट से निगरानी करते एसडीआरएफ की टीम
Bihar News Lok Sabha Election Sixth Phase Live : बिहार में सुबह 9 बजे तक कुल 9.66 प्रतिशत मतदान हुआ। वैशाली निर्वाचन क्षेत्र में 9:00 बजे सुबह तक 11.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा, महाराजगंज लोकसभा में सुबह नौ बजे तक 9.06 प्रतिशत मतदान हुआ।

Bihar Sixth Phase Voting Live बगहा के पिपरासी के बलुवा ठोरी व कठहवा दियारे में गंडक नदी में नाव से मतदान करने जाते मतदाता।

गोपालगंज में बुनियादी विद्यालय थावे मतदान केंद्र संख्या 273 पर मतदान करने के बाद मां-पिता और बच्चों के साथ वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान।

Bihar News Voting Live : गोपालगंज के तुरकहा में बने मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद सांसद सह जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन व उनके स्वजन।

Lok Sabha Election Phase 6 Live : वैशाली लोकसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगमा में मतदान केंद्र संख्या 172 पर मतदान के बाद अपने परिवार के साथ पूर्व मंत्री वृषण पटेल।
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 : पश्चिम चंपारण में संजय जायसवाल ने वोट डाल दिया है।
#WATCH | West Champaran, Bihar: After casting his vote, Former Bihar BJP president Sanjay Jaiswal says, "...This is not just a slogan but the people of the country believe that this time BJP will cross 400 seats because weve given electricity, gas, free ration..."… pic.twitter.com/y31ceBn3Zy
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Lok Sabha Election Sixth Phase : गैंगस्टर-राजनेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। हिना शहाब यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।
#WATCH | Bihar: Hena Shahab, wife of Gangster-politician late Mohammad Shahabuddin, casts her vote at a polling station in Siwan.
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Hena Shahab is contesting as an Independent from here
RJD has fielded Awadh Bihari Choudhary, JD(U) has fielded Vijaylakshmi Devi. pic.twitter.com/4Qa6LVx0hE
Lok Sabha Election Sixth Phase : गैंगस्टर-राजनेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। हिना शहाब यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।
#WATCH | Bihar: Hena Shahab, wife of Gangster-politician late Mohammad Shahabuddin, casts her vote at a polling station in Siwan.
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Hena Shahab is contesting as an Independent from here
RJD has fielded Awadh Bihari Choudhary, JD(U) has fielded Vijaylakshmi Devi. pic.twitter.com/4Qa6LVx0hE

Bihar News Sixth Phase Live Voting : जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के बरासो स्थित मतदान केंद्र से वोट देकर बाहर निकलती जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी और उनके पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा।

Bihar Sixth Phase Voting Live शिवहर के बूथ संख्या 185 पर लगी मतदाताओं की कतार। शहर के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर डीडीसी समेत अधिकारी और पुलिस बल तैनात हैं।

Bihar Sixth Phase Voting Live : गोपालगंज में मंत्री जनक राम पत्नी संग मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने फोटो भी खिंचवाई।

Bihar News Sixth Phase Voting Live : सिवान जिले के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 100 पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी।
Bihar Sixth Phase Voting Live : बिहार की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मुन्ना शुक्ला समेत कई नेताओं की किस्मत दांव पर है।

Lok Sabha Chunav Sixth Phase : सिवान में भयमुक्त, स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न पथों में फ्लैग मार्च किया गया। शहर के डीएवी मोड़ से शुरू होकर नया किला, नवलपुर, श्रीनगर, गोपालंगज मोड़, जेपी चौक, थाना मोड़, बबुनिया मोड़ , मखदुम सराय, पीदेवी मोड़, महादेवा रोड सहित आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में भयमुक्त होकर शामिल होने की अपील की गई।
Bihar Sixth Phase Voting Live : आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 17846 बैलेट यूनिट और 17846 कंट्रोल यूनिट, जबकि 19334 वीवीपैट का प्रबंध किया गया है। साथ ही शहरी क्षेत्र में 1281 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 13591 बूथ स्थापित किए गए हैं। छठे चरण में 62 बूथों का प्रबंधन महिला कर्मियों द्वारा जबकि 54 बूथों का प्रबंधन दिव्यांग कर्मियों द्वारा किया जाएगा। इस चरण में कुल 77 बूथों को आदर्श बूथ बनाया गया है। आयोग द्वारा 7660 बूथों से वेबकास्टिंग की जाएगी।