Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Lockdown Guideline: लॉकडाउन में आज से फिर परिवर्तन, पटना में खुलेंगी सिंगल ब्रांड दुकानें

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2020 01:26 PM (IST)

    Bihar lockdown Guideline बिहार में लॉकडाउन के प्रावधानों में फिर परिवर्तन किए गए हैं। पटना में सिंगल ब्रांड दुकानें खुलेंगी। हालांकि मॉल बंद ही रहेंगे। स्‍कूल-कॉलेज भी बंद हैं।

    Bihar Lockdown Guideline: लॉकडाउन में आज से फिर परिवर्तन, पटना में खुलेंगी सिंगल ब्रांड दुकानें

    पटना, जेएनएन। Bihar Lockdown Guideline: कोरोना काल के दौरान बरती गई सख्ती में ढील का दायरा बढ़ाते हुए अब पटना में कई बड़े ब्रांड के शोरूम और दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। मॉल को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। जिन ब्रांड को खोलने की अनुमति मिली वो हैं - रिलायंस ट्रेंड्स, वी मार्ट, वेस्टसाइड, पैंटालून, मैक्स और विशाल मेगामार्ट। इन ब्रांड की दुकानें अगर मॉल में स्थित हैं, तो वे भी नहीं खुलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, कहां-कहां खुलेंगी सिंगल ब्रांड की दुकानें

    राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में स्थित सिंगल ब्रांड की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। इन ब्रांड्स द्वारा अनुमंडलाधिकारी तनय सुल्तानिया से दुकान खोलने की अनुमति मांगी गई थी। रिलायंस ट्रेंड्स के अनीसाबाद, राजा बाजार, कदमकुआं, कंकड़बाग और राजापुर पुल स्थित शोरूम खोलने की अनुमति मिली है। वीमार्ट के बोरिंग रोड, राजेंद्रनगर, कंकड़बाग और कुर्जी स्थित शोरूम खुल सकेंगे। विशाल मेगामार्ट के फ्रेजर रोड और कंकड़बाग स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है। पैंटालून के बोरिंग रोड और एक्जीबिशन रोड स्थित शोरूम भी खोले जा सकेंगे। मैक्स के बोरिंग रोड, आनंदपुरी स्थित शोरूम को भी खोलने की अनुमति मिली है। वेस्टसाइड की कंकड़बाग और जमाल रोड के शोरूम भी खुल सकेंगे।

    मॉल व वहां की सिंगल ब्रांड दुकानें अभी बंद

    राजधानी के मॉल को खोलने पर अभी रोक लगी रहेगी। पैंटालून, रिलायंस ट्रेंड्स या अनुमति मिली किसी भी ब्रांड की दुकानें या शोरूम अगर किसी मॉल में हैं, तो उनके खोलने पर रोक रहेगी।