Move to Jagran APP

'अग्‍न‍िपथ वापस लो' से गूंजा बिहार विधानससभा परिसर, मानसून सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा

Bihar Politics बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में राजद और अन्‍य विपक्षी दलों के विधायकों ने इस योजना को तत्‍काल वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा किया।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2022 11:18 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 07:04 PM (IST)
'अग्‍न‍िपथ वापस लो' से गूंजा बिहार विधानससभा परिसर, मानसून सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा
बिहार विधानसभा में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस विधायक अजीत सिंह। जागरण

राज्य ब्यूरो, पटना : अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को विधान मंडल के दोनों सदनों में संपूर्ण विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आसन के समक्ष पहुंचकर नारेबाजी की। प्रश्नकाल नहीं चला। सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। भोजनवकाश के बाद दूसरी पाली में विधानसभा की कार्यवाही मात्र 27 मिनट तक चली। संपूर्ण विपक्ष अग्निपथ के मसले पर चर्चा को अड़ा रहा। विधान परिषद मे भी विपक्ष ने अग्निपथ के मसले पर खूब नारेबाजी की।

loksabha election banner

प्रश्नकाल आरंभ होते ही नारेबाजी हुई शुरू

विधानसभा में प्रश्नकाल आरंभ होते ही विपक्ष की ओर से अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने को ले नारेबाजी शुरू हो गई। भाकपा (माले) के विधायकों ने पोस्टर के साथ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। राजद और कांग्रेस के विधायक भी इस मसले पर सक्रिय थे। राजद के मुख्य सचेतक ललित यादव ने कहा कि इस मसले पर लाए गए कार्यस्थगन को स्वीकृत कर सरकार इस पर चर्चा कराए। भाकपा (माले) का कहना था कि इसे वापस लिए जाने का प्रस्ताव सदन मे पारित किया जाए। कांग्रेस के अजीत शर्मा ने कहा कि इस पर चर्चा होनी चाहिए। अग्निपथ के मसले पर जिस वक्त विधानसभा में विपक्ष का हंगामा चल रहा था उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी की उपस्थिति सदन में थी। विपक्ष ने जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम इस संदर्भ में लिया तब तारकिशोर प्रसाद ने उसका प्रतिकार भी किया।

यह भी पढ़ें: बीजेपी-जेडीयू के दो बड़े नेताओं के बीच जारी रार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की एंट्री...अपने खास अंदाज में दी यह सलाह

|

भारतीय सेना को तबाह किए जाने का निर्णयः ललित

इस हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों को बोलने का अवसर भी कुछ देर के लिए दिया। ललित यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से भारतीय सेना को तबाह किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय को वापस लिया जाए। इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने वाले युवकों से बिना शर्त मुकदमा वापस लिया जाए। गिरफ्तार हुए लोगों को छोड़ा जाए। इसके बाद पूरे सदन में यह नारा गूंजने लगा : 'अग्निपथ योजना वापस लो। युवाओं का भविष्य बर्बाद मत करो।' हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट की असली वजह क्या है...बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने साफ-साफ बता दिया 

Koo App

युवा विरोधी #अग्निपथयोजना के खिलाफ #बहादुरपुर_विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं एव कार्यकर्ताओं ने #सत्याग्रह किया। #SatyagrahaForYouth

View attached media content - Bihar Congress (@INCBihar) 27 June 2022

Koo App

युवा विरोधी #अग्निपथयोजना के खिलाफ #बेलागंज_विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं एव कार्यकर्ताओं ने #सत्याग्रह किया। #SatyagrahaForYouth

View attached media content - Bihar Congress (@INCBihar) 27 June 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.