Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Mutation: म्यूटेशन में शामिल होगा जमीन का नक्शा, नीतीश सरकार शुरू करेगी नई योजना

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग म्यूटेशन में जमीन का नक्शा शामिल करने की योजना बना रहा है। रजिस्ट्री के समय ही जमीन का नक्शा शामिल किया जाएगा जिससे म्यूटेशन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और अलग से आवेदन की जरूरत नहीं होगी। विभागीय मंत्री संजय सरावगी इस योजना की शुरुआत करेंगे। यह योजना उन क्षेत्रों में पहले लागू होगी जहां भूमि सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।

    Hero Image
    म्यूटेशन में शामिल होगा जमीन का नक्शा, नीतीश सरकार शुरू करेगी नई योजना

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग म्यूटेशन में जमीन का नक्शा शामिल करने की योजना को लागू करने जा रहा है। अभी म्यूटेशन में केवल भूधारी का नाम परिवर्तित होता है। इस योजना के लागू होने के बाद रजिस्ट्री के समय ही खरीदी गई जमीन का नक्शा शामिल कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वही दस्तावेज म्यूटेशन के लिए सीओ के पास चला जाएगा। उसी आधार पर म्यूटेशन हो जाएगा। इसके लिए अलग से आवेदन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभागीय मंत्री संजय सरावगी मंगलवार को इस योजना की शुरुआत करेंगे।

    यह सबसे पहले उन क्षेत्रों में लागू होगा, जहां विशेष भूमि सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। सर्वेक्षण में नया जमीन का अद्यतन नक्शा भी बन रहा है। जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज कंप्यूटराइज हो रहा है।

    विभाग में चार साल पहले इस योजना को मंजूरी मिली थी, लेकिन उस समय लागू नहीं किया गया, क्योंकि किसी क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण पूरा नहीं हो पाया था। आईआईटी रुड़की ने इस योजना का प्रारूप तैयार किया है।