Bihar: क्या 2025 में तेजस्वी नहीं होंगे सीएम पद के उम्मीदवार? ललन सिंह का बड़ा बयान, बोले- अभी तय नहीं नाम
Bihar 2025 JDU CM Candidate प्रदेश की राजनीति के लिहाज से जदयू के लिए आज का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा और दूसरी तरफ जदयू अध्यक्ष का सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर बयान महागठबंधन का समीकरण बिगाड़ सकता है। (फाइल फोटो)

पटना, जागरण ऑनलाइन डेस्क: सोमवार दोपहर को उपेंद्र कुशवाहा के जदयू की सदस्यता से इस्तीफे और नई पार्टी की घोषणा के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
ललन सिंह का यह बयान महागठबंधन का समीकरण बिगाड़ सकता है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार कई बार अपने बयान में तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम पद का उम्मीदवार बता चुके हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंंह के बयान में यह विरोधाभास महागठबंधन पर क्या असर डालेंगे और राजद की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पत्रकार के सवाल पर तिलमिला उठे ललन सिंह
ललन सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे कि एक पत्रकार ने उनसे 2025 में सीएम पद की उम्मीदवारी के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कह दिया कि अभी किसी का नाम तय नहीं है, तब का तब देखा जाएगा। अभी 2024 आने वाला है, उसकी बात कीजिए।
इसके पहले उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे और नई पार्टी की घोषणा पर कहा कि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं, इसका जदयू पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें- Bihar: 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' नई पार्टी बनाने का उपेंद्र कुशवाहा ने किया एलान, MLC पद से भी देंगे इस्तीफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।