Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: बिहार लघु उद्यमी योजना की पहली किस्त जारी, हर लाभार्थी को मिले 50000 रुपये

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:05 PM (IST)

    लघु उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 100.53 करोड़ रुपये वितरित किए गए। उद्योग मंत्री ने कहा कि यह योजना युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम है। योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को दो लाख रुपये की अनुदान राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करना है।

    Hero Image
    बिहार लघु उद्यमी योजना की पहली किस्त लाभुकों के बीच 100.53 करोड़ वितरित

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच मंगलवार को 100.53 करोड़ रुपए का वितरण पहली किस्त के रूप में किया गया। लाभुकों में 7039 महिलाएं भी शामिल हैं। प्रत्येक लाभुक को 50-50 हजार रुपए दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग विभाग की ओर से संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत राशि का वितरण अधिवेशन भवन में किया गया। यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है। इस मौके पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी किया गया।

    उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना बिहार के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम है। लक्ष्य है कि प्रत्येक योग्य व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाए और अपने व्यवसाय के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल हो।

    यह योजना जाति आधारित गणना में चिह्नित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को उनके व्यवसाय को स्थापित करने के लिए दो लाख रुपये की अनुदान राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाती है।

    यह योजना बिहार के उन स्थायी निवासियों के लिए है, जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है और जिनकी मासिक पारिवारिक आय 6,000 रुपये या वार्षिक आय 72,000 रुपये से कम है। आवेदकों को योजना के अंतर्गत चिन्हित 61 परियोजनाओं में से किसी एक का चयन करना होता है।

    वित्तीय वर्ष 2024-25 में उद्यमी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 2,32,900 आवेदनों में से कंप्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन प्रणाली के जरिए 59,901 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया, जिसमें पिछले वर्ष की रिक्तियां (9,901) भी शामिल हैं। इसके अलावा, 11,980 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

    इन सभी लाभुकों को संबंधित जिला उद्योग केंद्रों में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के माध्यम से 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। समारोह में, प्रशिक्षण पूरी कर चुके 20,106 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 50,000 रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 100.53 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गयी।