Bihar Jobs: बिहार चुनाव से पहले बंपर भर्ती, इस विभाग में भरे जाएंगे 41000 पद; नोटिफिकेशन हुआ जारी
बिहार सरकार राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में 288 विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए और जल्द ही 722 सामान्य डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि विभाग में 41000 पदों पर भर्ती होने वाली है जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। उसके के मद्देनजर शनिवार को 288 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसके अलावा 722 सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया अगले 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। साथ ही विभाग के विभिन्न पदों पर 41 हजार नियुक्ति होने वाली है। ये बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजधानी के अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह में कहीं।
कार्यक्रम का आयोजन विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए किया गया था। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि राज्य में 8500 चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है, जो अगले तीन माह में पूरी कर ली जाएगी।
उनकी नियुक्ति के बाद राज्य के स्वास्थ्य सुविधा में काफी बेहतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की ओर से विभिन्न पदों पर 41000 नियुक्ति होने वाली है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति के बाद अस्पतालों में जांच सुविधाएं बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। मरीजों को ठीक से जांच एवं बेहतर इलाज हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
पांच दिनों में बना 17 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड
मंत्री ने कहा कि पिछले पांच दिनों में राज्य में 17 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। अब तक राज्य में 3 करोड़ 96 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है।
उम्मीद है कि जल्द ही यह आंकड़ा 4 करोड़ का पार कर जाएगा। राज्य में इस योजना के तहत 1 करोड़ 79 लाख परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाना है।
लैपटॉप से लैस रहेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक
विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र के साथ-साथ लैपटॉप भी प्रदान किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य है चिकित्सक डिजिटल सुविधा से युक्त हो और मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा दे सकें।
विभाग विशेषज्ञ चिकित्सकों को नई तकनीक से जोड़ना चाहता है। इस अवसर पर विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आदित्य प्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।