Holi Special Trains: परिवार के साथ मनानी है होली तो चेक करिए बिहार-झारखंड जाने वाली इन ट्रेनों का टाइम टेबल
होली पर दूर-दराज के शहरों से कामकाज के लिए महानगरों में रह रहे लोग परिवार के पास वापस लौट रहे हैं। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

ऑनलाइन डेस्क: आज से तीसरे दिन होली का त्योहार है। दूर-दराज के शहरों से कामकाज के लिए दिल्ली व अन्य बड़े शहरों में आए लोग त्योहार पर घर लौट रहे हैं। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। बढ़ती भीड़ की वजह से लोगों को ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में होली का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने की चाह रखने वालों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है ताकि यात्रियों को घर जाने में परेशानी न आए।
होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
हावड़ा-रक्सौल के बीच
हावड़ा रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा से 4 मार्च को रात 23.00 बजे चलेगी और अगले दिन रविवार को दोपहर 14.15 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी।
वापसी में रक्सौल हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन: ट्रेन नंबर 03044 रक्सौल से 5 मार्च को दोपहर 15.45 बजे चलेगी और अगले दिन 07.20 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी। ये ट्रेन बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
अहमदाबाद और पटना के बीच
अहमदाबाद पटना होली स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद से 6 मार्च को सुबह 09.10 बजे चलेगी और अगले दिन रात 21.05 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में पटना अहमदाबाद होली स्पेशल ट्रेन: ट्रेन संख्या 09418 पटना से 7 मार्च को रात 23.45 बजे चलेगी और 9 मार्च को सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। होली स्पेशल यह ट्रेन नाडियाड, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, काशगंज, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
पटना से स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04065 पटना - दिल्ली होली स्पेशल 7 सात मार्च को पटना से 17.45 बजे चलेगी और 8 मार्च 2023 को 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 08114 पटना- शालीमार होली स्पेशल सात मार्च को पटना से 12.30 बजे चलकर 8 मार्च को 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03255 पटना- आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 09,12,16,19 एवं 23 मार्च को पटना से 22.20 बजे खुलेगी और अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 08794 पटना- दुर्ग होली स्पेशल 09 मार्च को पटना से 21.00 बजे खुलेगी 10 मार्च को दुर्ग 19.10 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 09344 पटना- डॉ अंबेडकर नगर होली स्पेशल 11,18 मार्च को पटना से 07.20 बजे खुलेगी और उसके अगले दिन 06.15 बजे डा. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
दानापुर से स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी सं. 01124 दानापुर- पुणे होली स्पेशल छह मार्च को दानापुर से 06.30 बजे खुलेगी और 08 मार्च को 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 02156 दानापुर- रानी कमलापति होली स्पेशल छह एवं 13 मार्च को दानापुर से 11.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 05.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 02192 दानापुर- जबलपुर होली स्पेशल सात मार्च को दानापुर से 11.30 बजे खुलेगी और आठ मार्च को 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 07220 दानापुर- सिकंदराबाद होली स्पेशल नौ मार्च को दानापुर से 20.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 04.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 09818 दानापुर- कोटा होली स्पेशल 11 मार्च को दानापुर से 11.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 09.00 बजे कोटा पहुंचेगी। राजगीर से स्पेशल ट्रेनगाड़ी सं. 03251 राजगीर - आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 10,13,17,20 एवं 24 मार्च को राजगीर से 20.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।