Bihar ITI Form Date 2024: आईटीआई में नामांकन के लिए 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन, सीट अलॉटमेंट पर भी आया नया अपडेट
बिहार में आईटीआई में नामांकन के लिए चार अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट नौ अगस्त को जारी होगा। वहीं दूसरे राउंड के लिए प्रोविजनल सीट आवंटन आदेश 25 अगस्त को जारी होगा। प्रमाण पत्र सत्यापन एवं नामांकन 27 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण सत्यापन कार्य स्थगित रहेगा।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar ITI Admission 2024 बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2024 की काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम जारी किया है। सरकारी आईटीआई में नामांकन की चाह रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सह विकल्प चयन प्रक्रिया के लिए चार अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसके आधार पर पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट नौ अगस्त को जारी होगा। अभ्यर्थी अपना अलॉटमेंट लेटर नौ से 17 अगस्त के बीच प्राप्त कर सकते हैं। इसके आधार पर शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं नामांकन 10 से 17 अगस्त के बीच होगा।
दूसरे राउंड के लिए प्रोविजनल सीट आवंटन आदेश 25 अगस्त को जारी होगा। प्रमाण पत्र सत्यापन एवं नामांकन 27 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। बीसीईसीईबी ने स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण सत्यापन कार्य स्थगित रहेगा।
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के लिए परीक्षा 12 एवं 13 को
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के लिए परीक्षा 12 एवं 13 को जागरण संवाददाता, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पद पर बहाली के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। परीक्षा 12 एवं 13 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग के अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया किउम्मीदवारों के प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।