Bihar ITI Exam Date: सात जुलाई को दो पालियों में होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आइटीआइ की भाषा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा सात जुलाई को दो पालियों में होगी। परीक्षा में शामिल ह ...और पढ़ें

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) परीक्षा 2022 की तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षा सात जुलाई को दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शाम पांच बजे शाम तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट की होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी http://seondary.biharboardonline.com पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजी आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर सभी परीक्षार्थियों का मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को देंगे।
आवेदन शुल्क जमा नहीं करने वाले संस्थानों की सूची वेबसाइट पर
बोर्ड ने कहा है कि अब तक आवेदन शुल्क जमा नहीं करने वाले संस्थानों की सूची बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान को निर्देश दिया गया है कि अब तक फीस नहीं देने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क आनलाइन दो जुलाई तक जमा कराना सुनिश्चित कराएंगे। जिन अभ्यर्थियों का निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा नहीं होगा, उनका परीक्षाफल स्थगित कर दिया जाएगा। इसकी सारी जवाबदेही संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
24 से दो केंद्रों पर होगी यूपीएससी की आइईएस व आइएसएस परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग, (यूपीएससी) की ओर से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आइईएस) परीक्षा, 2022 एवं भारतीय सांख्यिकी सेवा (आइएसएस) परीक्षा राजधानी के एक-एक केंद्र पर आयोजित होगी। परीक्षा 24, 25 एवं 26 जून को दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग सेवा के प्रधान की परीक्षा 26 जून को दो पाली में होगी। किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानि प्रवेश करना होगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।